RJ18-Logo
भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस निशा दुबे की फोटोज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फैंस हुए क्रेजी-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 368 | 0 | 1 year ago

भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस निशा दुबे की फोटोज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फैंस हुए क्रेजी

भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस निशा दुबे की फोटोज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फैंस हुए क्रेजी

भोजपुरी की पापुलर एक्ट्रेस में एक निशा दुबे एक बार फिर अपने  फोटोज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही इन फोटोज में निशा दुबे बेहद बोल्ड नजर आ रही है. निशा दुबे की अदाओं का जादू लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है. निशा के इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं जो अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.

nisha dubey gallery

बता दें कि निशा दुबे ने काफी सारी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. वह अपने फैंस के बीच काफी मशहूर हैं. बेहद कम समय में निशा दुबे ने अपनी हॉट और सेक्सी अदाओं से लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है.

Nisha Dubey HD Wallpaper Photo Images Pic 5

मालूम हो कि निशा का मशहूर भोजपुरी गाना हिलाई के कमरिया का वीडियो यूट्यूब पर अक्सर ट्रेंडिंग लिस्ट में बना रहता है. इस गाने के वीडियो को लाखों व्यजू मिल चुके हैं. इस गाने को खुद निशा दुबे ने गाया है.

nisha dubey bhojpuri actress

निशा दुबे अपने सेक्सी लुक्स को लेकर काफी फेमस हैं. निशा के लाखों फैंस उनकी सेक्सी फोटोज और वीडियो देखने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं. निशा का देशी अवतार उन्हें बाकी भोजपुरी एक्ट्रेस से काफी अलग करता हैं. अक्सर वह साड़ी और खूबसूरत लहंगे में नजर आती हैं. हालांकि वेस्टर्न कपड़ों में भी वह काफी हॉट लगती हैं. निशा दुबे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की थीं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share