RJ18-Logo
भोजपुरी सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, 2 महीने पहले रचाई थी कपल ने शादी-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 679 | 0 | 1 year ago

भोजपुरी सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, 2 महीने पहले रचाई थी कपल ने शादी

भोजपुरी सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, 2 महीने पहले रचाई थी कपल ने शादी

मौजूदा समय में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में कई ऐसे टैलेंटेड कलाकार मौजूद है जिनकी लोकप्रियता सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में देखने को मिलती है | इन्हीं कलाकारों में से एक हैं भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकार अरविंद अकेला कल्लू जो कि आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है| अरविंद अकेला कल्लू फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और अपने प्रशंसकों के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट आए दिन शेयर करते रहते हैं|

अभी हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू ने शिवानी पांडे के साथ बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई थी और इन दोनों की शादी काफी ज्यादा चर्चाओं में रही है| इसी बीच अरविंद अकेला कल्लू की पत्नी शिवानी पांडे ने शादी के 2 महीने बाद ही अपने पति अरविंद अकेला कल्लू के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और यह तस्वीर शिवानी पांडे ने खुशी के मौके पर साझा की है| दरअसल अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे के घर में एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है जिसके बाद घर में खुशियों का माहौल बना हुआ है|

शिवानी के साथ-साथ अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी और एक नवजात बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में इनकी जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है| अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे ने इस तस्वीर को साझा करते हुए अक्षय की पहली झलक भी अपने प्रशंसकों को दिखाई है| इस तरह से अरविंद अकेला कल्लू को उनकी पत्नी और नवजात बच्चे के साथ देख कर इस कपल की खुशियों का ठिकाना नहीं है और लोग इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं|

इस कपल के घर में बच्चे की किलकारी गूंजने पर दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी मिल रही है और इतना ही नहीं इस तस्वीर पर कमेंट करके लोग लगातार यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि अभी तो शादी को 2 महीने हुए हैं फिर इतनी जल्दी बच्चा कहां से..? यदि आपके भी मन में यही सवाल है तो आइए जानते हैं अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे के गोद में नजर आ रहे इस बच्चे के बारे में जिसके साथ यह कपल पोज देते हुए नजर आ रहा है|

किसका बच्चा है कल्लू की गोद में?

आपको बता दें अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे के गोद में जो नवजात बच्चा नजर आ रहा है यह इसका फल का बच्चा नहीं है बल्कि अरविंद अकेला कल्लू के बड़े भाई आशु बाबा का बेटा है| दरअसल उनके भाई आशु बाबा की पत्नी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है और अपने न्यूबॉर्न भतीजे के साथ अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी पत्नी शिवानी के साथ प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए इस नन्हे मेहमान का दीदार अपने प्रशंसकों को करवाया है|

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share