RJ18-Logo
बिहार के वायरल सिंगर अमरजीत से मिले सोनू सूद। अपनी फिल्म में दिया गाने का मौका। देखिए तस्वीरें।-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 837 | 4 | 1 year ago

बिहार के वायरल सिंगर अमरजीत से मिले सोनू सूद। अपनी फिल्म में दिया गाने का मौका। देखिए तस्वीरें।

बिहार के वायरल सिंगर अमरजीत से मिले सोनू सूद। अपनी फिल्म में दिया गाने का मौका। देखिए तस्वीरें।

बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला एक बेहद गरीब परिवार का लड़का जो काफी सुरीला जाता है। लेकिन साधनों एवं पहुंच के अभाव में अभी तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाया था। लेकिन उसके एक वायरल वीडियो उसे रातों-रात स्टार बना दिया है।

अमरजीत ने की सोनू सूद से मुलाकात
अमरजीत की आवाज ने सभी लोगों का दिल जीत लिया है। इसी बीच बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद ने भी अमरजीत का गाना सुना था और वह उसके गाने के दीवाने हो गए। जिसके, बाद उन्होंने उसे मुंबई बुलाया था। इसके, बाद अमरजीत ने मुंबई पहुंचकर सोनू सूद से मुलाकात की और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।अमरजीत ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक्टर अपनी आने वाली फिल्म फतह में गाना गाने का मौका दिया है

मस्ती फिल्म के गाने “दिल दे दिया है” को बेहद सुरीले आवाज में गाने वाले अमरजीत जयकर की सोनू सूद ने खूब तारीफ की। उन्होंने उसके वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “एक बिहारी सौ पर भारी”।

सोनू सूद किसी मसीहा से कम नहीं है , कोरोना के टाइम सोनू ने लाखो लोगो को अपने घरो तक पोचाया है ,वह उनके लिए भगवन से कम नहीं है ,लोग दूर दूर से पेडल चलके उनको मिलने आते है

अमरजीत की प्रतिभा से प्रभावित होकर सोनू सूद ने उसे अपनी फिल्म में जाने का मौका दिया है। इसके लिए अमरजीत मुंबई भी पहुंच चुका है। सोनू सूद के
अमरजीत से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

बता दें कि अमरजीत बेहद गरीब परिवार से आता है और उसके पिता गांव में मामूली से सैलून चलाते हैं। उसके पास गिटार और हारमोनियम खरीदने के भी पैसे नहीं थे लेकिन अमरजीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने सब खरीद कर दिया वह काफी सपोर्ट करती है।

21 वर्षीय सिंगर अमरजीत बताते हैं कि फेसबुक के जरिए उनकी गर्लफ्रेंड उनको मिली। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, और फिर रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। जानकारी के मुताबिक अमरजीत की गर्लफ्रेंड असम की रहने वाली हैं। उन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share