RJ18-Logo
निर्माता करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव केमिस्ट्री...-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 354 | 0 | 2 years ago

निर्माता करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव केमिस्ट्री...

ब्रह्मास्त्र फिल्म से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रणबीर कपूर और आलिया जैसे बड़े एक्टर्स का फर्स्ट लुक आया सामने, देखिए तस्वीरें

डायरेक्टर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। एक-एक करके एक्टर्स के कैरेक्टर पोस्टर रिलीज हो रही है। अमिताभ बच्चन और नागार्जुन दोनों कैरेक्टर का फर्स्ट लुक सामने आया है। मोनी रॉय का इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है।

 

निर्माता करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव केमिस्ट्री...-image-62aac83531c29
image source- Brahmastra trailer

करण जौहर ने सोशल मीडिया फिल्म ब्रह्मास्त्र से मौनी रॉय का लुक रिवील किया और नीचे कैप्शन में लिखा-सब को अपने वश में करने वाली अंधेरे की रानी। ब्रह्मास्त्र को हासिल करना है, यह इसने ठानी है।

एक गुरु का रोल निभाने वाले अमिताभ बच्चन
ब्रह्मास्त्र फिल्म में अमिताभ बच्चन गुरु के रोल मे नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन के फर्स्ट लुक में यह सफेद दाढ़ी और सफेद बालों में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन के चेहरे पर दो जगह जख्म का निशान है जहां से खून भी निकल रहा है। इनके हाथ में एक तलवार भी है, तलवार को इन्होंने धार वाली नोंक की साइड से पकड़ रखा है। अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा-गुरु है गंगा ज्ञान की। काटे भाव का पाश, गुरू उठा ले अस्त्र जब । करे पाप का नाश'.... एक ऐसी रोशनी है जो अंधेरे को भी चीर सकती है।

फिल्म में नागार्जुन का किरदार
रिविल हुए पोस्टर में घायल नागार्जुन हवा को अपनी मुट्ठी में बांधे, क्रोध से भरे हुए दिख रहे हैं। यह उस पावर को दिखा रहे हैं जो इनके पास है। यह अनीश का रोल निभा रहे हैं‌ जिसके पास हजार नंदियों की शक्ति है। भारतीय मान्यता के अनुसार नंदी एक बैल है जो भगवान शिव का वाहक है।

फिल्म में अन्य किरदारों का लुक
निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीजर जारी कर दिया है। रिलीज हुए इस टीजर में मोनी और रणबीर के बीच जंग हो रही है। रणबीर कपूर जहां खून से लाल दिख रहे हैं वहीं आलिया डरी हुई है। ब्रह्मास्त्र के टीजर में शाहरुख खान भी दिखे हैं जो इस फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखेंगे।

फिल्म के निर्माता ने  तेलुगू राजमौली साहब से ली मदद 
ब्रह्मास्त्र फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में वीडियो सुनने वाली है। फिल्म का आकर्षण लोगों में बना रहे इसके लिए फिल्म के मेकर्स ने वह हर चीज की है जो फिल्म की सक्सेस के लिए जरूरी है इसीलिए फिल्म के डायरेक्टर ने तेलुगू डायरेक्टर नागार्जुन को इस फिल्म में रोल दिया। तेलुगू सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर राजामौली और धनुष इस फिल्म को 4 भाषाओं में रिलीज करेंगे।

देखे ब्रह्मास्त्र पार्ट वन का ट्रेलर

Tags Brahmastra trailer Brahmastra निर्माता करण जौहर फिल्म ब्रह्मास्त्र Viral24 karan johar
Share