RJ18-Logo
“चने के खेत में ” गाने पर भाभी ने किया गजब का डांस, माधुरी दीक्षित भी फेल-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 567 | 0 | 1 year ago

“चने के खेत में ” गाने पर भाभी ने किया गजब का डांस, माधुरी दीक्षित भी फेल

“चने के खेत में ” गाने पर भाभी ने किया गजब का डांस, माधुरी दीक्षित भी फेल

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसके माध्यम से लोगों की छिपी हुई प्रतिभा ही ही सामने आती है, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने अंजाम फिल्म के गाने पर माधुरी दीक्षित की जबरदस्त कॉपी की है।

अंजाम फिल्म का गाना पर जबरदस्त डांस करते हुए माधुरी दीक्षित को की कॉपी करती दिखी देशी भाभी

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की जिसका नाम है कालेश्वरी साहू उसने पारंपरिक लाल रंग के लहंगे तथा पीले रंग के चोली को पहनकर अंजाम फिल्म का गाना चने के खेत में पर जबरदस्त डांस किया है, वैसे तो इस गाने को पर्दे पर माधुरी दीक्षित ने अभिनीत किया है,

वही इस लड़की ने कथक डांस को आधार बनाते हुए माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप की कॉपी की है। और काफी हद तक सफल भी हुई है। वाकई इस डांस को देखने के बाद एकाएक उसकी माधुरी दीक्षित याद आ जा रही है। दशक इस डांस को देखने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। तथा बार-बार देखने की इच्छा भी जाहिर कर रहे।

देखें video:

इस वीडियो को हम सोशल मीडिया के लिए यूट्यूब अकाउंट kameshwari sahu के पेज पर देख सकते हैं इस वीडियो को 19 लाख लोगों ने देखा 8.7हजार लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक,

एक यूजर ने लिखा ” मैडम आप जितनी सुंदर है उतना ही अच्छा डांस भी करती है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” आप के डांस की कोरियोग्राफी भी बहुत अच्छी थी और आपने डांस भी बहुत अच्छा किया ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस लड़की की डांस की जमकर बड़ाई की l

Himani Verma का यह मधुर संगीत आपको बहुत पसंद आयेगा:-  14+ अवश्य देखें 

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share