RJ18-Logo
द ग्रेट खली की पत्नी हरमिंदर कौर ने कदम कदम पर दिया है साथ, हरमिंदर कौर नहीं होती तो आज खली नहीं बन पाते द ग्रेट खली-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 342 | 1 | 1 year ago

द ग्रेट खली की पत्नी हरमिंदर कौर ने कदम कदम पर दिया है साथ, हरमिंदर कौर नहीं होती तो आज खली नहीं बन पाते द ग्रेट खली

द ग्रेट खली की पत्नी हरमिंदर कौर ने कदम कदम पर दिया है साथ, हरमिंदर कौर नहीं होती तो आज खली नहीं बन पाते द ग्रेट खली

The Great khali को कोन नहीं जनता इन्होने भारत का नाम बहुत रोशन किया है ,और ऐसे कोई बहरतीये न हो जो खली को नहीं जनता होगा

भारत की तरफ से WWE में जाकर विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले द ग्रेट खली रेसलिंग की दुनिया से दूर हो चुके हैं। यह खिलाड़ी अब अपने घर पर ही समय बिताता हुआ नजर आता है और अपनी जीविका चलाने के लिए द ग्रेट खली कई विज्ञापनों में नजर आते हैं। द ग्रेट खली ने अपने जीवन में 500 से भी अधिक रेसलिंग मुकाबले खेले हैं और एक समय में अपनी कद काठी और ताकत की वजह से वह दुनिया के सबसे मजबूत पहलवान बन गए थे। हाल ही में अब द ग्रेट खली इन दिनों अपने निजी संबंधों की वजह से खूब चर्चा में है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे द ग्रेट खली की हालिया तस्वीरों को देखते ही लोगों की नजर उन की खूबसूरत पत्नी के ऊपर जा कर टिक गई है जिनकी सादगी देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं।

द ग्रेट खली की पत्नी की तस्वीरों ने जीत लिया सब का दिल

दलीप सिंह राणा जो द ग्रेट खली के नाम से विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं इन दिनों यह खिलाड़ी अपनी खूबसूरत पत्नी हरमिंदर कौर की वजह से चर्चाओं में आ गया है। आपको बता दें कि हरमिंदर कौर के साथ द ग्रेट खली ने 2002 में शादी की थी और पिछले 21 सालों से द ग्रेट खली का साथ हरमिंदर कौर बहुत खूबसूरत तरीके से निभाती नजर आ रही है। हरमिंदर बेहद सादगी में रहना पसंद करती है और यही बात उन्हें सबसे अलग बनाती है क्योंकि हरमिंदर इतनी खूबसूरत है कि अगर मेकअप कर के वह सामने आ जाए तब किसी की भी नजर उनके ऊपर से नहीं हटेगी। आइए आपको बताते हैं खली के साथ हर कदम पर कैसे वह खड़ी रहती हैं जिसकी वजह से खुद भी अपनी पत्नी की तारीफ करते हैं।

द ग्रेट खली के हर कदम पर दिया है उनकी पत्नी ने साथ

भारत के सबसे बड़े रेसलर में से एक द ग्रेट खली इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से खूब चर्चाओं में है। दरअसल यह खिलाड़ी अपनी पत्नी हरमिंदर कौर की वजह से खूब सुर्खियों में है क्योंकि हरमिंदर कौर और ग्रेट खली की तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही है। आपको बता दें कि द ग्रेट खली खुद से कभी भी गाड़ी नहीं चला सकते हैं और इसी वजह से उनकी पत्नी खुद गाड़ी चलाकर अपने पति को इधर-उधर घुमाने ले जाती है। खुद खली कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि आज वह जिस मुकाम पर हैं उस मुकाम पर उन्हें पहुंचने में उनकी पत्नी का बहुत साथ मिला है क्योंकि उन्होंने हर कदम पर उनका साथ निभाया है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share