देखो! वो आ रहा है…. बैसाखी फेंक रॉकी भाई के स्टाइल में चलते नज़र आये ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने शुक्रवार को फैन्स को एक खुश खबरी थी. सड़क हादसो का शिकार होने के चार महीने बाद पंत पहली बार बिना बैसाखी के चलते हुए नजर आए. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी फैन्स को सोशल मीडिया के माध्यम से दी. हालांकि कबतक उनकी वापसी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हो पाएगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
ऋषभ पंत बीते कुछ महीनों से बैसाखी का सहारा लेकर चलते हुए नजर आते रहे हैं. उनकी सेहत में अब सुधार हुआ है. जिसके चलते आगे पंत को लाठी के सहारे की जरूरत नहीं है. पंत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी बैसाखी को फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. पंत ने इसके बाद बिना लाठी के चलकर भी दिखाया. वीडियो में फिल्म केजीएफ का म्यूजिक चल रहा है. पंत फिल्म के मुख्य किरदार रॉकी भाई के स्टाइल में चलते हुए नजर आ रहे हैं.
ऋषभ पंत साल 2022 के अंत में दिल्ली से वापस अपने घर रुड़की जाते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. बताया गया कि वो वापस अपनी मां के पास नए साल पर उन्हें सरप्राइज देने जा रहे थे. इसी बीच आधी रात को ड्राइविंग करते वक्त झपकी आने के कारण वो इस हादसे का शिकार हो गए. पंत की जान बाल-बाल बची. वहां मौजूद रोडवेज के बस ड्राइवर ने उन्हें बचाया. ऋषभ पंत की कार बुरी तरह जलकर खाक हो गई.