RJ18-Logo
देवर और भाभी का भोजपुरी गाने पर डांस विडियो वायरल, भाभी के डांस एक्सप्रेशन और अदाएं कमाल की है….-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 883 | 2 | 1 year ago

देवर और भाभी का भोजपुरी गाने पर डांस विडियो वायरल, भाभी के डांस एक्सप्रेशन और अदाएं कमाल की है….

देवर और भाभी का भोजपुरी गाने पर डांस विडियो वायरल, भाभी के डांस एक्सप्रेशन और अदाएं कमाल की है….

आज के समय में शॉर्ट वीडियो और रील का जो दौर चला है। जिसकी वजह से लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे है। कुछ लोग तो अपने ही डांस के वीडियो बनाते है और शेयर करते है, तो कुछ पार्टी फंक्शन में होने वाले डांस के वीडियो बना लेते है और अपलोड कर देते है।

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी के दौरान देवर भाभी के डांस ने सबको हैरान कर दिया। जहां खूब धमाल मचा रही है, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों को खूब पसंद कर रहे है।

सोशल मीडिया पर देवर भाभी का जबरदस्त डांस सीखने को मिला। आप देख सकते है घर में शादी का समारोह चला है, जहां पर लोगों की भीड़ है और इस भीड़ के बीच में आंगन में देवर भाभी की जोड़ी भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है। आप देख सकते है देवर भाभी की जोड़ी वहां धूम मचा रही है। लोगों की नजरें देवर भाभी से हट नहीं रही है।

थ दोस्तों इन दिनों सोशल मीडिया पर देवर भाभी का डांस बहुत पसंद किया जा रहा है। आप देख सकते हैं शादी फंक्शन चल रहा है बहुत सारे लोग इकट्ठा हुए हैं वीर के बीच आंगन में देवर भाभी भोजपुरी गाने पर कमाल का डांस कर रहे हैं इनका डांस सबका दिल जीत रहा है।

देवर भाभी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए जबरदस्त डांस करते हुए ठुमके लगाकर पूरे आंगन भर में झूम रहे है। उनका डांस अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है और लोग एक इस डांस को खूब इंजॉय कर रहे है।

सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो छा चुका है। हर किसी को पसंद आ रहा है, जिसमें देवर भाभी के कमाल के डांस एक्सप्रेशन और अदाएं तो देखने को भी देखने को मिले है। आप देख सकते है एनर्जी में उन लोगों की काफी जबरदस्त है। वहां बैठे भीड़ बस उनके ही डांस को एंजॉय कर रही है और देख रही है। इस डांस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट Bhola studio shikohabad पर शेयर किया गया है। इस डांस वीडियो को 131k व्यूज आए है और लोग वीडियो पर अपने कमेंट भी दे रहे है।

दोस्तों सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो अपलोड की जाती है। शादी सीजन चल रहा है लोगों की डांस वीडियोस लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी फंक्शन से कुछ ऐसी वीडियोस वायरल हो जाती है जिसे देखकर लोग हंसे बिना नहीं रह पाती है जबकि कुछ वीडियोस ऐसी होती है जो लोगों को रुला देती है हाल ही में एक शादी फंक्शन से देवर भाभी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर देवर भाभी का डांस बहुत पसंद किया जा रहा है। आप देख सकते हैं शादी फंक्शन चल रहा है बहुत सारे लोग इकट्ठा हुए हैं आंगन के बीच में देवर भाभी भोजपुरी गाने पर कमाल का डांस कर रहे हैं इनका डांस सबका दिल जीत रहा है। दोनों बहुत ही कमाल का डांस कर रहे हैं। सबको इनका मजेदार डांस वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.

दोनों अपने घर के आंगन में जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं। दोनों की जुगलबंदी सबको बहुत पसंद आ रही है और सब दोनों की वीडियोस बना रहे हैं। इनका हर एक स्टेप बहुत कमाल का है डांस में एनर्जी तो गजब की है।

दोनों का यह फनी भरा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर लगातार कमेंट कर दोनों के डांस पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो यूट्यूब चैनल Bhola studio shikohabad पर अपलोड किया गया है वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं जबकि 131k लोग वीडियो को अब तक लाइक भी कर चुके हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share