RJ18-Logo
धर्मेंद्र के होने वाली बहू की खूबसूरत तस्वीरें आ गई सामने, सनी देओल इस हसीना से करवा रहे हैं अपने बेटे की शादी-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 762 | 1 | 1 year ago

धर्मेंद्र के होने वाली बहू की खूबसूरत तस्वीरें आ गई सामने, सनी देओल इस हसीना से करवा रहे हैं अपने बेटे की शादी

धर्मेंद्र के होने वाली बहू की खूबसूरत तस्वीरें आ गई सामने, सनी देओल इस हसीना से करवा रहे हैं अपने बेटे की शादी

बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से देओल परिवार लगातार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल जबसे लोगों को इस बात की जानकारी मिली है कि सनी देओल ने कुछ महीने पहले अपने बेटे की सगाई गुपचुप तरीके से करवा दी है तब हर कोई उस खूबसूरत हसीना का नाम जानने को बेकरार नजर आ रहा है जो देओल परिवार की बहू बहने वाली है। हाल ही में अब इस बात की जानकारी सामने आ गई है की आखिर वह कौन सी खूबसूरत हसीना है जो देओल परिवार की बहू बनने जा रही है। आइए आपको बताते हैं कौन है वह खूबसूरत हसीना जिसके बारे में अब यह जानकारी सामने आ गई है कि यही लड़की देओल परिवार की बहू बनेगी जिसकी खूबसूरती हद से ज्यादा बेमिसाल है।

धर्मेंद्र की होने वाली बहू है बेहद खूबसूरत
धर्मेंद्र के होने वाली बहू की खूबसूरत तस्वीरें आ गई सामने, सनी देओल इस हसीना से करवा रहे हैं अपने बेटे की शादी
बॉलीवुड के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र हाल ही में अपनी होने वाली बहू की खूबसूरती की वजह से चर्चा में आ गए हैं। उनके सालगिरह के मौके पर ही सनी देओल ने अपने बेटे की सगाई रखी थी और अब बहुत ही जल्द आने वाले महीने में करण देओल की शादी भी होने जा रही है। आपको बता दें कि जिस खूबसूरत हसीना के साथ करण देओल शादी करने जा रहे हैं उनका नाम दृशा है। यही नहीं इस होने वाली बहू के बारे में आपको बता दें कि वह भारत की नहीं है बल्कि दुबई में रहती है जो कुछ महीने पहले अपनी सगाई के सिलसिले में ही भारत आई थी। आइए आपको बताते हैं देओल परिवार की यह बहू विदेशों में क्या काम करती है जिसकी जानकारी भी अब सबको लग चुकी है और सभी लोग इस हसीना को देखने का इंतजार करने लगे हैं।

देओल परिवार की यह खूबसूरत हसीना बनेगी बहु
धर्मेंद्र के होने वाली बहू की खूबसूरत तस्वीरें आ गई सामने, सनी देओल इस हसीना से करवा रहे हैं अपने बेटे की शादी
सनी देओल के बेटे के बारे में जैसे ही लोगों को यह जानकारी मिली थी कि उनकी सगाई हो गई है और बहुत जल्द उनकी शादी होने वाली है तब हर कोई उनकी होने वाली बहू की तस्वीर देखने को आतुर नजर आ रहा था। हालांकि देओल परिवार की होने वाली बहू की तस्वीरें तो सामने नहीं आई है लेकिन उनके बारे में कुछ जानकारियां जरूर सामने आ गई है। आपको बता दें कि देओल परिवार की होने वाली बहू ट्रांसपोर्ट में मैनेजर का काम करती है और वह ज्यादातर समय अपना दुबई में ही गुजरती है। हर किसी को अब इंतजार है करण देओल की शादी का जब उनकी होने वाली पत्नी की खूबसूरत झलक लोगों को देखने को मिलेगी क्योंकि देओल परिवार में सभी बहु बहुत ज्यादा खूबसूरत है और इसी वजह से लोग यह उम्मीद लगा रहे हैं कि सनी देओल के बेटे की पत्नी भी बेहद हसीन होगी।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share