धोनी के गले से जा लिपटी जीवा, साक्षी ने लुटी महफिल, फाइनल में पहुंच जश्न में डूबी चेन्नई
गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके ने शानदार खेल दिखाया और 15 रन से जीत हासिल करने में सफलता पाई. बता दें कि चेन्नई के चेपॉक में इस मैच को देखने के लिए धोनी और उनकी बेटी जीवा भी पहुंची थी.
ऐसे में जब सीएसके को जीत मिली तो दर्शक दीर्घा में बैठी धोनी की बेटी जीवा और वाइफ साक्षी की खुशी की कोई सीमा नहीं थी. साक्षी ने सीएसके की जीत के बाद अपने दोस्तों को गले से लगाया तो वहीं बेटी जीवा के मासूम से चेहेर पर हंसी की झलक साफ दिखाई दे रही थी.
बता दें कि मैच के दौरान भी जीवा सीएसके को चीयर करते हुए नजर आई थी. साक्षी और जीवा की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैन्स दोनों की तस्वीर पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि मैच में जब धोनी सस्ते में आउट हुए तो वाइफ साक्षी और बेटी जीवा भी काफी निराश हो गईं थी.
गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया. गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है. गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी.
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया, राशिद खान ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेलकर मैच का रोमांच बढ़ाया लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ. चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, दीपक चाहर और मथीश पथिराना ने दो-दो जबकि तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया.
यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है rj18 न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।