RJ18-Logo
धोनी के गले से जा लिपटी जीवा, साक्षी ने लुटी महफिल, फाइनल में पहुंच जश्न में डूबी चेन्नई-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 6.7K | 25 | 1 year ago

धोनी के गले से जा लिपटी जीवा, साक्षी ने लुटी महफिल, फाइनल में पहुंच जश्न में डूबी चेन्नई

धोनी के गले से जा लिपटी जीवा, साक्षी ने लुटी महफिल, फाइनल में पहुंच जश्न में डूबी चेन्नई

गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके ने शानदार खेल दिखाया और 15 रन से जीत हासिल करने में सफलता पाई. बता दें कि चेन्नई  के चेपॉक में इस मैच को देखने के लिए धोनी और उनकी बेटी जीवा भी पहुंची थी.

Watch: Sakshi dances with joy as MS Dhoni-led Chennai Super Kings win IPL 2021, video goes viral

ऐसे में जब सीएसके को जीत मिली तो दर्शक दीर्घा में बैठी धोनी की बेटी जीवा और वाइफ साक्षी की खुशी की कोई सीमा नहीं थी. साक्षी ने सीएसके की जीत के बाद अपने दोस्तों को गले से लगाया तो वहीं बेटी जीवा के मासूम से चेहेर पर हंसी की झलक साफ दिखाई दे रही  थी.

CSK की जीत के बाद दौड़कर एमएस धोनी से जा लिपटी बेटी जीवा, तो पिता ने लगाया गले फिर खींची फ़ोटो

बता दें कि मैच के दौरान भी जीवा सीएसके को चीयर करते हुए नजर आई थी. साक्षी और जीवा की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैन्स दोनों की तस्वीर पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.  बता दें कि मैच में जब धोनी सस्ते में आउट हुए तो वाइफ साक्षी और बेटी जीवा भी काफी निराश हो गईं थी.

Daddy MS Dhoni hugs Ziva after CSK victory against Delhi Capitals you will see this photo again and again - जीत के बाद डैडी धोनी ने लगाया जीवा को गले, आप बार-बार

गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया. गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है. गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी.

IPL 2021: साक्षी-जीवा को गले लगाना, रैना के परिवार संग फोटो, धोनी ने ऐसे मनाया जीत का जश्न - IPL 2021 AajTak

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया,  राशिद खान ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेलकर मैच का रोमांच बढ़ाया लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ.  चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, दीपक चाहर और मथीश पथिराना ने दो-दो जबकि तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया.

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है rj18 न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share