RJ18-Logo
दो टाइम की रोटी के लिये तड़पते हार्दिक पांड्या के पास आज है दुनिया की सबसे महँगी कारों का कलेक्शन, क़ीमत जानकर उड़ जाएँगे होश-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 465 | 1 | 1 year ago

दो टाइम की रोटी के लिये तड़पते हार्दिक पांड्या के पास आज है दुनिया की सबसे महँगी कारों का कलेक्शन, क़ीमत जानकर उड़ जाएँगे होश

दो टाइम की रोटी के लिये तड़पते हार्दिक पांड्या के पास आज है दुनिया की सबसे महँगी कारों का कलेक्शन, क़ीमत जानकर उड़ जाएँगे होश

हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैं। आज हार्दिक पांड्या किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हार्दिक पांड्या ने कड़ी मेहनत की है। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हार्दिक पांड्या आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं। आज हार्दिक पांड्या के पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है। मगर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हार्दिक पांड्या ने कड़ी मेहनत की है। आज हार्दिक पांड्या करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आपको बता दे की हार्दिक की कुल संपत्ति 91 करोड़ रूपए बताई गई है। उनके पास करोड़ों का घर और कई महंगी गाड़ियां हैं। क्रिकेट के अलावा हार्दिक अपनी महंगी गाड़ियों की वजह से भी मशहूर हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको हार्दिक पांड्या की महंगी गाड़ियों का कलेक्शन दिखाएं। तो चलिए देखते है कौन-कौन सी गाड़ियां हार्दिक के कार कलेक्शन में शामिल है।

रोल्स रॉयस
हार्दिक को महंगी गाड़ियों का शोक है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के पास रोल्स रॉयस जैसी महंगी गाड़ियां हैं।

मर्सिडीज जी वैगन
रोल्स रॉयल्स के अलावा हार्दिक पांड्या के पास दमदार और खूबसूरत एसयूवी भी है।

लैंबॉर्गिनी हुराकन ईवो
आपको बता दें कि मशहूर स्पोर्ट्स कार ब्रांड लैंबॉर्गिनी हुराकन ईवो भी हार्दिक पांड्या के कार कलेक्शन में शामिल है।

पॉर्श कायेन
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के पास पॉर्श की कायेन लग्जरी एसयूवी भी है। हार्दिक की यह गाड़ी काफी ज्यादा खूबसूरत है।

रेंज रोवर वोग
हार्दिक पांड्या की महंगी गाड़ियों के कलेक्शन में रेंज रोवर वोग भी शामिल है।

ऑडी A6
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के पास ऑडी A6 भी है।

जीप कम्पस
हार्दिक पांड्या के महंगी गाड़ियों के कलेक्शन में जीप कम्पस का भी नाम शामिल है। यह हार्दिक की फैमिली कार है।

टोयोटा इटीयोस
आपको बता दें कि हार्दिक की पहली कार टोयोटा इटीयोस थी जिसे उन्होंने बड़े प्यार से संभाल कर रखा है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share