RJ18-Logo
एग्जाम में चीटिंग करती थी टेलीविजन की नागिन तेजस्वी प्रकाश। क्वेश्चन पेपर के लिए खर्चे थे 20 हजार।-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 831 | 0 | 1 year ago

एग्जाम में चीटिंग करती थी टेलीविजन की नागिन तेजस्वी प्रकाश। क्वेश्चन पेपर के लिए खर्चे थे 20 हजार।

एग्जाम में चीटिंग करती थी टेलीविजन की नागिन तेजस्वी प्रकाश। क्वेश्चन पेपर के लिए खर्चे थे 20 हजार।

वर्तमान समय में नागिन शो में मुख्य किरदार निभा रही तेजस्वी प्रकाश अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। बिग बॉस जीतने के बाद वह बेहद लाइमलाइट में आ चुकी है और करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप की वजह से उनको लेकर खबरें बनती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक और खुलासा किया है कि किस तरह से पढ़ाई में कमजोर थी तथा एग्जाम में चीटिंग करती थी। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने पैसे भी खर्च किए थे।

एक इंटरव्यू में किया खुलासा।

ब्रूट इंडिया के साथ इंटरव्यू के मुताबिक नागिन एक्ट्रेस ने बताया कि वे एक्जाम में चीटिंग करने की कोशिश किया करती थीं। इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने क्वेश्चन पेपर खरीदने के लिए 20 हजार रुपए तक खर्च कर दिए थे। उन्होंने ये भी बताया कि वे बहुत खराब स्टूडेंट थीं, लेकिन वह चीटिंग करने के अल्टरनेटिव ढूंढ निकाला करती थीं। उन्होंने साफ करते हुए कहा- ‘हालांकि मैंने कभी क्वेश्चन पेपर खरीदे नहीं, क्योंकि यह पॉसिबल ही नहीं है। मैं जानती हूं क्योंकि मैं करके देख चुकी हूं’।

एयरहोस्टेस बनना चाहती थी एक्ट्रेस।

दरअसल तेजस्वी प्रकाश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। टीवी में काफी नाम कमा चुकीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने इंटरव्यू में अपने शुरुआती करियर के बारे में भी बात करते हुए बताया कि उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि वो कभी एक्ट्रेस बनेंगी। उन्हें ये बात पता थी कि वो दिखने में सुंदर लगती हैं ऐसे में उनका विचार एयर हॉस्टेस बनने का था। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। एक्ट्रेस की लाइफ में नया मोड़ उस समय आया जब उन्होंने एक ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share