RJ18-Logo
एक इवेंट में कार्तिक को गले लगाते हुए और फोटोस क्लिक करवाते हुए नजर आए सारा अली खान, देखें तस्वीरें-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 208 | 0 | 2 years ago

एक इवेंट में कार्तिक को गले लगाते हुए और फोटोस क्लिक करवाते हुए नजर आए सारा अली खान, देखें तस्वीरें

फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर खत्म होते दिखा तो भाग गई ओर अब सुपरहिट होते ही वापस लौटी’: कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान को देख यूजर्स ने किया ट्रोल...

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान दोनों अपनी फिल्म लव आज कल के 2 साल पूरा होने के बाद अब एक साथ दिखे हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है दोनों मुंबई में किस डे की रात एक इवेंट में पहुंचे थे इस दौरान कार्तिक ब्लैक सूट में और सारा ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में दिखी।

वायरल फोटोस और वीडियोस में कार्तिक  और साराएक दूसरे से बातचीत में लगे हुए है सारा ने कार्तिक के साथ फोटोस भी खिंचवाई और भूल भुलैया 2 के इस एक्टर को गले भी लगाया। इस इवेंट में आयुष्मान खुराना, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, कृति सेनन, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे एक्टर्स शामिल हुए थे।

वीडियोस में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि सारा को ना चाहते हुए भी कार्तिक के साथ फोटो खिंचवानी पड़ी। दरअसल सारा इवेंट में कृति सेनन और वरुण धवन से मिलने जा रही थी और जब वह दोनों से बातें कर रही थी तो पास ही में कार्तिक खड़े थे इस वजह से उन्हें कार्तिक के साथ फोटोस क्लिक करवानी पड़ी।

सारा और कार्तिक की वायरल तस्वीरों पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट दिए। एक यूजर ने लिखा-सारा फोटो में अजीब लग रही है। दूसरे ने लिखा-सारा की फेक स्माइल है।

तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा-जब फिल्म हिट हो जाती है तो लोग पीछे ही पड़ जाते हैं।

पांचवे यूजर ने लिखा-जब कार्तिक फ्लॉप हो रहा था तब सारा भाग गई और जब फिर से हिट हो गया तो वापस आ गई।

सारा और कार्तिक की फिल्म लव आज कल 14 फरवरी 2020 को थियेटर्स में रिलीज हुई थी। यह फिल्म फ्लॉप गई थी । इसी बीच खबर आ रही थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन इसके थोड़े समय बाद ही खबरें आई कि दोनों एक अलग हो चुके हैं जिसके बाद वह एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए। अब कार्तिक अपनी एक्टिंग से बुलंदियों को छू रहे हैं।

Tags Sara Ali Khan Kartik Aryan film industry Bollywood viral news Viral24 career sara ali khan career over ek sath netigence social media users
Share