RJ18-Logo
देखिए ‘1 नंबर का चोखा आदमी है…’, 20 वें ओवर में संदीप शर्मा ने की फिक्सिंग, अब फैंस कर रहे गालियों से स्वागत-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 392 | 0 | 1 year ago

देखिए ‘1 नंबर का चोखा आदमी है…’, 20 वें ओवर में संदीप शर्मा ने की फिक्सिंग, अब फैंस कर रहे गालियों से स्वागत

हार के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं संदीप शर्मा......

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज बेहद शानदार मुकाबला खेला जा रहा है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने सामने हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने बोर्ड पर 215 रनों का टारगेट लगाया।

चेस करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। आखिरी गेंद पर 5 रन बचे थे संदीप ने नो बॉल दे फेंक के टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया।  इस हार के बाद सोशल मीडिया पर संदीप शर्मा को नो बॉल के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

हार के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं संदीप शर्मा

‘एक नंबर का चोखा आदमी है…’, 20 वें ओवर में संदीप शर्मा ने की फिक्सिंग, अब फैंस कर रहे गालियों से स्वागत-image-645a5170c2e9c
Google search

215 चेस करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही पहले विकेट के लिए अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने 51 रनों की साझेदारी की। आखिर ओवर में सनराइजर्स को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी। आखिरी गेंद पर 5 रन बचे थे संदीप ने कोई रन नहीं दिया।

राजस्थान जीत की खुशी मानती इससे पहले ही अंपायर ने नो बॉल दे दी। अब आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थी। अब्दुल समद ने सीधे स्ट्रेट छक्का जड़ के टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर संदीप शर्मा को नो बॉल के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

 

Tags सोशल मीडिया ट्रोल संदीप शर्मा
Share