RJ18-Logo
एक शादी से मन नही भरा तो दुबारा शादी करने जा रहे है हार्दिक पांड्या-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 678 | 1 | 1 year ago

एक शादी से मन नही भरा तो दुबारा शादी करने जा रहे है हार्दिक पांड्या

एक शादी से मन नही भरा तो दुबारा शादी करने जा रहे है हार्दिक पांड्या

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. तीन साल टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के कैप्टन हार्दिक पांड्या के साथ शादी कर नताशा स्टेनकोविक ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. ऐसे में एक बार फिर से नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक दोबारा से शादी करने जा रहे हैं.

फिर से शादी करेंगे नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या

कोरोना काल के बाद नताशा स्टेनकोविक और हार्दिका पांड्या ने कोर्ट मैरिज कर के साधारण शादी की थी. इससे पहले नताशा स्टेनकोविक ने नए साल के मौके पर तीन साल पहले बीच संमदर शिप में हार्दिक पांड्या के साथ सगाई की थी. इसके बाद नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य पांड्या ने भी जन्म लिया.

ऐसे में हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबित ये बताया जा रहा है कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अपनी साधारण शादी के बाद दोबारा से ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक राजस्थान के उदयपुर में शादी के सात फेरे लेंगे.

 

नताशा और हार्दिक अपनी दोबारा से शादी के लिए जल्द ही उदयपुर रवाना होने वाले हैं. मालूम हो कि इससे पहले 31 मई 2020 को हार्दिक और नताशा ने एक साधारण शादी के जरिए अपने रिश्ते को नया नाम दिया था. ऐसे में अब ये कपल अपनी शादी को ग्रैंड इवेंट बनाने की तैयारी में है.

कब से शुरू हों प्री वेडिंग फंक्शन

खबर के मुताबिक नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 13 फरवरी से होगी. जिसमें हल्दी, संगीत और मेंहदी जैसे फंक्शन शामिल रहेंगे. इसके बाद 16 फरवरी तक नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के जश्व को मनाया जाएगा. हालांकि अभी इस मामले की कोई ऑफिशिल पुष्टि नहीं हुई है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share