RJ18-Logo
एवरग्रीन गाने कट्टो गिलहरी पर इस लड़की ने किया ऐसा कमाल का डांस कि लोग बार-बार वीडियो देख रहे हैं, यहाँ देखें वीडियो-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 385 | 0 | 2 years ago

एवरग्रीन गाने कट्टो गिलहरी पर इस लड़की ने किया ऐसा कमाल का डांस कि लोग बार-बार वीडियो देख रहे हैं, यहाँ देखें वीडियो

Bollywood के “कट्टो गिलहरी” गाने पर देसी लड़की ने लगाये ठुमके, सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा विडियो....

लोगों को बॉलीवुड गाने सुनना बहुत पसंद है कुछ गाने ऐसे होते हैं जो हम लोगों की रूह को छू जाते हैं। 2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म मिले ना मिले हम उस समय की हिट फिल्मों में से एक थी इस फिल्म का कट्टो गिलहरी गाना बहुत फेमस हुआ था इस गाने पर अपनी आवाज दलेर मेहंदी और ममता शर्मा ने दी। अक्सर हम देखते हैं सोशल मीडिया पर तनिक वीडियोस वायरल होती है एक लड़की इस गाने पर डांस करती नजर आ रही है।

एवरग्रीन गाने कट्टो गिलहरी पर किया डांस
सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिभाओं को दिखाते रहते हैं लोगों को डांस वीडियोस देखना बहुत पसंद है। हाल ही में सोशल मीडिया पर खूबसूरत लड़की ने अपनी डांस का वीडियो अपलोड किया है यह कट्टो गिलहरी एवरग्रीन गाने पर डांस कर रहे हैं लड़की ने टू पीस पहना हुआ है और कमर पर दुपट्टा बांध कर सपोर्टर डांस कर रही है लड़की का यह खुद डांस वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। 

लड़की के ठुमको के दीवाने हो रहे लोग
लड़की अपनी कातिल अदाओं से सब को अपना दीवाना बना रही है । लड़की के लटके झटके लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। लड़की का डांस इतना अच्छा था कि लोग बार-बार वीडियो देख रहे हैं। जो कोई भी इसका वीडियो देख रहा है वह इसकी तारीफ किए बिना नहीं रहा।

यह वीडियो “manisha_jha0123” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है इस वीडियो को अभी तक मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं और 100k से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लड़की की बलखाती अदाओं पर सब दीवानी हो रहे हैं। सभी को इसका फन भरा डांस बहुत अच्छा लग रहा है।

Tags Bollywood कट्टो गिलहरी एवरग्रीन गाने viral rj18 song dance
Share