RJ18-Logo
फिर प्यार मे राखी सावंत को मिला धोखा,आदिल का राखी ने खोला राज,बोली-सीढ़ी की तरह किया यूज, चल रहा अफेयर-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 340 | 0 | 1 year ago

फिर प्यार मे राखी सावंत को मिला धोखा,आदिल का राखी ने खोला राज,बोली-सीढ़ी की तरह किया यूज, चल रहा अफेयर

फिर प्यार मे राखी सावंत को मिला धोखा,आदिल का राखी ने खोला राज,बोली-सीढ़ी की तरह किया यूज, चल रहा अफेयर

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने अपना निकाह 8 महीने तक दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा. लेकिन जब से शादी के बारे में इसका खुलासा किया है तब से कुछ ना कुछ बवाल हो रहा है. राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया के सामने आकर शौहर आदिल दुर्रानी के खिलाफ जहर उगला है. राखी ने आदिल की पोल पट्टी मीडिया से बातचीत के दौरान खोलकर रख दी.

साथ ही कहा कि उसका चक्कर किसी और लड़की के साथ चल रहा है. इतना ही नहीं राखी सावंत ने ये भी बताया कि आदिल उसका सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर रहा है. राखी सावंत ने जिम से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान राखी सांवत ने कहा- ‘मैं नहीं चाहती कि अब आप लोग आदिल के इंटरव्यूज लें और बहुत बड़ा स्टार बनाए. उसे वही चाहिए था कि इंडस्ट्री में आकर वो मेरा इस्तेमाल करे. अब अगर आप लोग ऐसा करेंगे तो मैं अपना जिम चेंज कर दूंगी. वो जिम नहीं आता है जानबूझकर, सिर्फ इंटरव्यूज देने आना चाहता है.’

लेकिन कसम खाने के बाद भी उसने उसे ब्लॉक नहीं किया और रोज बात करता है. उस लड़की के पास सारे गंदे सबूत है. आदिल के यहां सबने कहा कि उसे एक चांस दो, मैंने तो उसे करीबन 10 चांस दिए. आदिल तुमसे कहना चाहती हूं कि सुधर जाओ.

तुम कहतो हो ना मीडिया में आकर क्यों बात करती हूं. मैं इसलिए बात करती हूं क्योंकि मुझे फ्रिज में नहीं जाना. अपने शादीशुदा हक के लिए मुझे लड़ना है.’

इसके साथ ही राखी सावंत ने कहा- ‘पति और पत्नी के बीच आओगी तो पर्दा फाश कर दूंगी. शुकर करो कि मैंने अभी तक तुम्हारा नाम नहीं लिया. आदिल तुम्हें भी वार्निंग दे रही हूं उस लड़की का साथ छोड़कर वापस आ जाओ. अगर तुम ये सोचोगे कि दो-चार शादियों की धमकी मुझे दोगो, तो मैं ये बर्दाश्त कर लूंगी, तुम गलत सोच रहे हो. मैं खामोश नहीं बैठूंगी.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share