RJ18-Logo
गोद भराई की रस्म में अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने पहना कियारा आडवाणी के जैसा लहंगा,दुल्हन के जैसी सजी दोनों पत्नियां-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 464 | 0 | 1 year ago

गोद भराई की रस्म में अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने पहना कियारा आडवाणी के जैसा लहंगा,दुल्हन के जैसी सजी दोनों पत्नियां

गोद भराई की रस्म में अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने पहना कियारा आडवाणी के जैसा लहंगा,दुल्हन के जैसी सजी दोनों पत्नियां

अरमान मलिक देश के बहुत बड़े यूट्यूब पर हैं और अभी तक उन्होंने कई तरह के एल्बम में काम किया है। अरमान मलिक के कई गाने भी अब यूट्यूब पर उपलब्ध है और अक्सर वह अपने दोनों पत्नियों के कारण लाइमलाइट में बने रहते हैं।

अरमान मलिक दो पत्नियों के रखने की वजह से काफी ज्यादा फेमस रहते हैं और अक्सर उनकी पत्नियों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जम के वायरल होते हैं। उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक को लोग खूब पसंद करते हैं।

images 2023 02 22T083801.610

आपको बताने की पायल मलिक और कृतिका मालिक की गोद भराई की रसम हुई जिसमें उन्होंने कियारा आडवाणी के जैसा लहंगा पहना था। दुल्हन की तरह सज धज कर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां बेहद खूबसूरत लग रही थी और सोशल मीडिया पर तेजी से उनकी सभी फोटोस वायरल हो रहे हैं।

images 2023 02 22T083737.746

तस्वीरों में दोनों लाइट पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों ने लुक कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक से लिया है.इस तस्वीर में अरमान और पायल की बॉन्डिंग फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. दोनों की जोड़ी भी बेमिसाल है.ये तस्वीर कृतिका और पायल के मेहंदी फंक्शन की है. जिसमें वो अरमान के साथ झूले पर बैठकर पोज दे रही हैं. Armaan Malik

article 20232519563735797000 1 1

अरमान मालिक आजकल youtube , Facebook , Instagram , हर जगा छाऐ हुए है ,ये सब आप जानते ही होंगे की वह क्यों इतने फेमस होर्खे है , उनकी दोनों पत्निया माँ बने वाली है इसलिए वह हर जगा छाऐ हुए है ,और अये दिन फोटो शेयर करते रहते है ,

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share