RJ18-Logo
गुलाबी साड़ी में भाभी जी ने दिखाए अपने ठुमको का कमाल वीडियो देखते ही भैया हुए..-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 205 | 0 | 1 year ago

गुलाबी साड़ी में भाभी जी ने दिखाए अपने ठुमको का कमाल वीडियो देखते ही भैया हुए..

गुलाबी साड़ी में भाभी जी ने दिखाए अपने ठुमको का कमाल वीडियो देखते ही भैया हुए..

डांस से जुड़े वीडियो एक से बढ़कर एक देखने को मिलते हैं। इन डांस के माध्यम से सोशल मीडिया पर ऐसे कई डांसरों को देखा गया है। जो अपने डांस से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल खुश कर देते हैं। अपने बेहतरीन डांस और अपने लाजवाब एक्सप्रेशन का कमाल दिखाकर कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर काफी मशहूर भी हो चुके हैं और अपनी एक खास पहचान बना ली। इसी कड़ी में एक और भाभी जुड़ी हुई हैं जिन्होंने हरियाणवी गाने पर अपने डांस का कमाल दिखाया है।

कसर कोई छोड़ो ना तेरे लाड लड़ाने में गाने पर भाभी जी ने किया मस्त डांस

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं भाभी जी ने अपने डांस का कमाल दिखाया है। अपने घर के ही एक कमरे में जहां- जगह तो काफी कम ही है। बेबी पिंक कलर की साड़ी में भाभी जी काफी खूबसूरत लग रही है और जगह की कमी पर ध्यान दिए बिना अपने डांस का कमाल दिखा रही हैं। वह हरियाणवी गाने “कसर कोई छोड़ो ना” पर जबरदस्त डांस और एक्सप्रेशन दे रही हैं। आप देख सकते हैं भाभी जी का लाजवाब डांस और उनके कातिलाना एक्सप्रेशन दिल को जीत ले रहे हैं। जिसे देखकर लोग उनकी प्यारी सी मुस्कान के भी कायल हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर छाया भाभी जी का डांस वीडियो

सोशल मीडिया पर भाभी जी का डांस वीडियो छा गया है। जिसमें उनके एक्सप्रेशन ने कमाल किया है तो उनके डांस ने दिल जीत लिया है उन्होंने अपने लाजवाब डांस का कमाल दिखाकर यूजर को वीडियो देखने पर मजबूर किया है। जिसे यूट्यूब अकाउंट Lalit Prashar52 पर शेयर किया गया है। भाभी के इस लाजवाब डांस वीडियो को यूजर्स देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। यही नहीं उनके डांस के लोग तारीफ ही कर रहे हैं।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share