RJ18-Logo
हार के बाद सूर्यकुमार यादव-ग्रीन पर हुई पैसों की बारिश, पर्पल कैप ले उड़े अर्शदीप, टिम डेविड-सैम करण हुए मालामाल-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 516 | 1 | 1 year ago

हार के बाद सूर्यकुमार यादव-ग्रीन पर हुई पैसों की बारिश, पर्पल कैप ले उड़े अर्शदीप, टिम डेविड-सैम करण हुए मालामाल

हार के बाद सूर्यकुमार यादव-ग्रीन पर हुई पैसों की बारिश, पर्पल कैप ले उड़े अर्शदीप, टिम डेविड-सैम करण हुए मालामाल

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 214/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 201/6 का ही स्कोर बना सकी। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की। मैच में PLAYER OF THE MATCH का खिताब Sam Curran को दिया गया|

Mumbai Indians vs Punjab Kings, 31st Match

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट 11 रन बनाकर तीसरे ओवर में 18 के स्कोर पर आउट हुए। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद प्रभसिमरण सिंह और अथर्व तायडे ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 65 रन तक पहुंचाया।

प्रभसिमरण 17 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। टी 20 के स्पेस्लिस्ट बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर आउट हुए। तायडे भी 29 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर पवेलियन लौटे। बल्लेबाजी करने आये हरप्रीत सिंह और कप्तान सैम करन ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया और 50 गेंदों में 92 रन जोड़े।

पंजाब की पारी के 16वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ 31 रन बटोरे जो मौजूदा सीजन का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर रहा। हरप्रीत ने 28 गेंदों में 41 रन बनाये। वहीं करन ने 29 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। आखिर में जितेश शर्मा ने भी 7 गेंदों में 25 रन कूट दिए। तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आखिरी 5 ओवर में पंजाब ने 96 रन बटोरे। मुंबई इंडियंस के लिए कैमरन ग्रीन और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट हासिल किये।

Image

वहीं सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मामला आखिरी ओवर में मुंबई को 16 रन बनाने थे। गेंदबाजी कने आये अर्शदीप सिंह ने पहली दो गेंदों में एक रन दिया और तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को आउट किया जो 3 रन बनाकर आउट हुए।

पंजाब के अर्शदीप ने चौथी गेंद पर नेहाल वढेरा को बोल्ड किया और उन्हें खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। अर्शदीप की अगली दो गेंदों पर एक रन आया और मुकाबला पंजाब के नाम रहा। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share