RJ18-Logo
हार्दिक पांड्या ने क्रिश्चियन के बाद फिर से हिंदू रीति रिवाज से की शादी। देखिए तस्वीरें।-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 361 | 0 | 1 year ago

हार्दिक पांड्या ने क्रिश्चियन के बाद फिर से हिंदू रीति रिवाज से की शादी। देखिए तस्वीरें।

हार्दिक पांड्या ने क्रिश्चियन के बाद फिर से हिंदू रीति रिवाज से की शादी। देखिए तस्वीरें।

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी की  थी। यह शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। अब दो दिन बाद हार्दिक ने फिर से शादी कि है।

बता दें कि पिछले दिनों जब क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी हुई थी दोनों नताशा का परिवार भी सर्बिया से पहुंचा था। हार्दिक पांड्या ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी।

अब हार्दिक ने नताशा के साथ हिंदु धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार शादी की है। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं।

बता दें कि हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक के साथ एक जनवरी 2020 को सगाई कर सबको चौका दिया था। हार्दिक नताशा को लेकर यॉट डेटिंग पर गए थे वहां संगीत की धुनों के साथ उन्होंने नताशा को प्रपोज किया था।

हिन्‍दू रीति-रिवाज से शादी के दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधियां सम्पन्न करवाईं। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने नताशा के मांग में सिंदूर भरा और सात फेरे लिए। दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला भी डाली।

आप सब लोग भी ये जान ना चाहते होंगे की इनकी शादी तो पहले भी हुई थी , तोह हम आप सब लोगो को बतादे की पहले शादी क्रिस्टन रीति रिवाज़ो से की गई थी , इस बार जो की गई थी वो पुरे हिन्दू रीती रिवाज़ से की गई थी , शादी की डिटेल किसी को भी पहले से नहीं बताई गई थी ,इसलिए जब विवाह होगया था तस्वीरें हम सब के सामने आई है।

हम दुआ करते है की इन दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share