RJ18-Logo
हॉलीवुड एक्ट्रेस जमीला जमील डिट्टो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखती है, जमीला ने कहा मेरे लिए यह सम्मान की बात...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 400 | 0 | 2 years ago

हॉलीवुड एक्ट्रेस जमीला जमील डिट्टो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखती है, जमीला ने कहा मेरे लिए यह सम्मान की बात...

देसी गर्ल की कार्बन कॉपी लगाती है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, बोली- प्रियंका की तरह दिखना सम्मान की बात!

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली देसी गर्ल इन दिनों बहुत चर्चाओं में रहने लगी है। निक और प्रियंका दोनों ही पेरेंट्स बनने के बाद अपनी बेटी के साथ वक्त बिता रहे हैं। इंडियन एक्ट्रेस बहुत सुर्खियों में है अपने बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के चलते नहीं बल्कि अपने जैसी दिखने वाली हुबहू लड़की के चलते।

हॉलीवुड एक्ट्रेस जमीला जमील डिट्टो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखती है, जमीला ने कहा मेरे लिए यह सम्मान की बात...-image-630317f5c1f60
image source- google search

कई बार अक्सर ऐसा होता है कि बड़े स्टार के जैसे दिखने वाले लोग आपको मिल जाएंगे। अब हूबहू देसी गर्ल जैसी दिखने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। हॉलीवुड एक्ट्रेस जमीला जमील को लोग प्रियंका चोपड़ा कहकर बुलाने लगे हैं।

हॉलीवुड एक्ट्रेस जमीला जमील डिट्टो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखती है, जमीला ने कहा मेरे लिए यह सम्मान की बात...-image-630317f5c1f60
image source- google search

आपको बता दें जमीला डिट्टो प्रियंका चोपड़ा जैसी दिखती है। इनका फेस, इन का लुक बिल्कुल प्रियंका चोपड़ा से मिलता है ऐसे में हर कोई इन्हें प्रियंका चोपड़ा समझ कर धोखा खाने लगा है। हाल ही में जमीला ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि लोग इन्हें प्रियंका समझने की भूल कर बैठते हैं, इसी बीच जमीला ने कहा मैं प्रियंका के जैसे लोकप्रिय होना चाहती हूं और काम करना चाहती हूं।

हॉलीवुड एक्ट्रेस जमीला जमील डिट्टो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखती है, जमीला ने कहा मेरे लिए यह सम्मान की बात...-image-630317f5c1f60
image source- google search

एक्ट्रेस ने कहा मैंने अपनी युवावस्था में करियर पर ध्यान दिया जैसे मैं बड़ी हो रही हूं मुझे फील हो रहा है कि समय धीरे-धीरे निकल रहा है, इसलिए हमें हर एक दिन को इंजॉय करना चाहिए, यानी अब हर एक दिन पार्टी करनी  है।
एक्ट्रेस ने कहा लोग मुझे प्रियंका चोपड़ा की तरह समझने लगे हैं। सच बोलूं तो मेरे लिए यह बहुत प्राउड की बात है,, मुझे लोगों के बीच सम्मान के साथ व्यवहार करना पड़ता है। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो यह जल्द ही फिल्म ‘पिच परफेक्ट: बंपर’ मैं दिखने वाली है। फिल्म का प्रीमियर 23 नवंबर को जारी होगा । फिल्म में इनके साथ एक्टर भी एडम डेविन और फ्लूला बोर्ग भी दिखने वाले हैं

Tags हॉलीवुड एक्ट्रेस जमीला जमील डिट्टो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री फिल्म इंडस्ट्री फिल्म पिच परफेक्ट बंपर
Share