RJ18-Logo
हुस्न की मलिका है चंदू चाय वाले की पत्नी,आलीशान घर में जीते हैं राजा सी ज़िन्दगी-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 850 | 0 | 1 year ago

हुस्न की मलिका है चंदू चाय वाले की पत्नी,आलीशान घर में जीते हैं राजा सी ज़िन्दगी

हुस्न की मलिका है चंदू चाय वाले की पत्नी,आलीशान घर में जीते हैं राजा सी ज़िन्दगी

साल 2013 में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ नाम से अपना कॉमेडी शो शुरू किया था. यह काफी लोकप्रिय रहा. बाद में इसका नाम बदलकर ‘द कपिल शर्मा शो’ रख दिया था. कपिल के इस शो को काफी लोकप्रियता मिली है. कपिल के शो ने टीवी पर अपने 10 साल पूरे कर लिए है.

कपिल के शो के 10 साल के सफर में उनके साथ कई कॉमेडियन जुड़े है. कई कॉमेडियन आए और गए. वहीं कई कॉमेडियन अब तक उनके साथ बने हुए है. ऐसा ही एक नाम है चंदन प्रभाकर का. चंदन प्रभाकर कपिल के शो में ‘चंदू चाय वाले’ की भूमिका में नजर आते हैं.

चंदन प्रभाकर ने ‘चंदू चायवाले’ के रोल से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है. बता दें कि चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के दोस्त भी बताए जाते है. चंदन प्रभाकर का जन्म पंजाब के अमृतसर में साल 1981 में हुआ था. चंदन 42 साल के हो चुके हैं.

लंबे समय से चंदन कपिल के शो से जुड़े हुए है. इस शो के माध्यम से वे घर-घर में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. अच्छी खासी शोहरत कमाने के साथ ही उन्होंने अच्छी खासी दौलत भी कमा ली है.आज चंदन एक लग्जरी लाइफ जीते है. उनके पास एक शानदार घर है और लग्जरी गाड़ियां भी है. अपने परिवार के साथ वे मुंबई में रहते हैं.

चंदन खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अपने घर की तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं. उनका घर बेहद खूबसूरत है. बता दें कि कपिल के साथ कॉमेडी करने से पहले चंदन बतौर कॉमेडियन ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ में भी नजर आ चुके हैं.चंदन के पास शानदार आलीशान घर होने के साथ ही लग्जरी गाड़ियां भी है. उनके कार कलेक्शन में XUV 700 शामिल है. यह नीले रंग की लग्जरी गाड़ी उन्होंने फरवरी 2022 में खरीदी थी.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share