RJ18-Logo
आइए जानें 29 वर्ष की ज्योति आमगे की लम्बाई न बढ़ने के पीछे की यह हैं वजह-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 622 | 1 | 1 year ago

आइए जानें 29 वर्ष की ज्योति आमगे की लम्बाई न बढ़ने के पीछे की यह हैं वजह

आइए जानें 29 वर्ष की ज्योति आमगे की लम्बाई न बढ़ने के पीछे की यह हैं वजह

ज्योति अमगे भी पूरे वर्ल्ड की सबसे छोटी महिला के लिए चर्चित हैं। आपको बता दें कि ज्योति अमगे महाराष्ट्र की निवासी हैं, तो आज हम आपको ज्योति अमगे के जीवन से जुड़े सवालों के जवाब देंगे।

ज्योति अमगे ने अपने छोटे लम्बाई के कारण से ‘गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं। वही इनकी लम्बाई की बात करें तो ज्योति 29 साल की हैं, इनकी कद की ऊँचाई केवल 61.95 cm हैं। अपने छोटे लम्बाई के कारण से पूरी दुनिया में ज्योति अमगे काफी चर्चित हो गई है।

उनके छोटे लम्बाई की वजह हैं  कि इनके शरीर में एक हार्मोनल प्रोब्लम है, जिसे चिकित्सकीय भाषा में एकॉनड्रॉपलेसिया कहा जाता हैं। ज्योति का वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2015 तक निरंतर नाम ‘गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में दर्ज होता आ रहा हैं।

आपको बता दें कि ज्योति का जन्म 16 दिसंबर 1993 को हुआ था। ज्योति के पिता का नाम किसानजी आमगे और माता जी का नाम रंजना आमगे हैं।

ज्योति आम्गे वर्ष 2009 के डॉक्यूमेंट्री ‘बॉडी शॉक’ में बहिन देखने को मिली थी। इस वर्ष 2006 में वो इंडियन रिएलिटी टीवी शो ‘Big Boss 6’ में भी दिखाई दी थी। ज्योति आमगे के माता-पिता को बचपन से ही उनकी लम्बाई न बढ़ने की बात पता थी।

जिसके बाद से इनके मा पिता ने इन्हें कई जगह डॉक्टरों से भी दिखाया, साथ ही डॉक्टरों ने ज्योति पर रिसर्च भी की परन्तु इनकी लम्बाई पर कोई असर नहीं पड़ा।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share