सिर्फ 5000 रूपए लेकर India आयी थी, टैलेंट के दम पर बनी करोड़ों की मालकिन, बहुत कम समय में ही लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली....
बॉलीवुड की एक्ट्रेस नोरा फतेही के डांस का तो हर कोई दीवाना है इन्होंने बहुत कम समय में ही लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है। हम सब ने नोटिस किया है पिछले साल से लेकर अब तक ऐसी कोई भी फिल्म नहीं है जिसमें नोरा फतेही नहीं अपना आइटम सॉन्ग नहीं किया है। नोरा फतेही को आइटम गर्ल के नाम से भी जानने लगे हैं। इनके डांस को देखकर इनके फैंस बहुत खुश होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना आसान नहीं था और नोरा के लिए भी नहीं था। हम आपको बताना चाहेंगे कि जब नोरा इंडिया आई थी तब उनके पास केवल जेब में ₹5000 थे। तो चलिए आपको बता दें नूरा के स्ट्रगल की कहानी।
आखिरकार कैसे बनी करोड़ों की मालकिन
नोरा फतेही को आज हर कोई जानता है, अब तो ऐसा हो गया है कि बॉलीवुड की फिल्म में नोरा का आइटम डांस ना हो तो फिल्म अधूरी सी मानी जाती है। बहुत कम समय में ही नोरा ने फैंस और फिल्म क्रिएटर्स के दिलों में अपनी जगह बनाई है। नोरा को बिग बॉस नाइन सीजन के बाद ही असली पहचान मिलनी शुरू हुई । इसके बाद नोरा को सबसे पहला ब्रेक जॉन इब्राहिम की फिल्म में एक गाने से मिला। जॉन इब्राहिम की फिल्म सत्यमेव जयते उनका डांस देखकर हर कोई उनका दीवाना हो रहा था।
अपनी आने वाली फिल्मों में बिजी रहेंगी नोरा
नोरा फतेही बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेस्ट डांसर और आइटम गर्ल मानी जाने लगी है। इस पर नोरा फतेही ने कहा मुझे अपने लिए आइटम गर्ल नाम सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। उन्होंने कहा मैं बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए आई हूं और मैं अपना काम कर रही हूं। नोरा फतेही को अब तक बॉलीवुड की बहुत कम फिल्मों में देखा गया है। एबीसीडी 2 में इनके रोल को बहुत पसंद किया गया। नोरा ने एक बार कहा कि जॉन इब्राहिम की फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर दिलबर सॉन्ग करने के बाद ही मेरे करियर को असली पहचान मिली। आपको बता दें कि नोरा आने वाले समय में अपनी फिल्मों में बहुत बिजी रहे वाली है।