RJ18-Logo
IPL 2023 : क्यों  नहीं उतरे? लखनऊ के खिलाफ शिखर धवन पंजाब किंग्स की कमान संभाली इस धाकड़ बल्लेबाज ने-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 854 | 1 | 1 year ago

IPL 2023 : क्यों नहीं उतरे? लखनऊ के खिलाफ शिखर धवन पंजाब किंग्स की कमान संभाली इस धाकड़ बल्लेबाज ने

IPL 2023 : क्यों नहीं उतरे? लखनऊ के खिलाफ शिखर धवन पंजाब किंग्स की कमान संभाली इस धाकड़ बल्लेबाज ने

आईपीएल 2023 का 21वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंद में 74 रन बनाए. इससे पहले, जब मैच के लिए टॉस हुआ तो पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन नहीं पहुंचे. उनके स्थान पर 24 साल के ऑलराउंडर सैम करेन आए और ये साफ हो गया

कि इस मुकाबले में करेन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. सैम करेन ने ही धवन के इस मैच से बाहर होने की वजह बताई. करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.

सैम करेन ने टॉस के बाद बताया कि पिछले मैच में शिखर धवन के कंधे में चोट लग गई थी. लेकिन, धवन की चोट कितनी गंभीर है. इस बारे में करेन ने ज्यादा जानकारी नहीं दी. धवन की गैरहाजिरी में सिकंदर रजा और हरप्रीत भाटिया ये मैच खेल रहे हैं. पंजाब को रन चेज के दौरान जरूर धवन की कमी खलेगी. क्योंकि धवन शानदार फॉर्म में हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में आगे

शिखर धवन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले तक आईपीएल 2023 के 4 मैच में ही 233 रन ठोक दिए थे. उन्होंने 4 मैच में 2 अर्धशतक जमाए थे. धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में नाबाद 99 रन की पारी खेली थी

और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी नाबाद 86 रन बनाए थे. इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 40 रन की पारी खेली थी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में वो 8 रन ही बना पाए थे.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share