RJ18-Logo
इरफान पठान ने पहली बार बिना नकाब के शेयर की पत्नी की तस्वीर, फैंस के आए अलग-अलग तरह के कमेंट-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 564 | 0 | 1 year ago

इरफान पठान ने पहली बार बिना नकाब के शेयर की पत्नी की तस्वीर, फैंस के आए अलग-अलग तरह के कमेंट

इरफान पठान ने पहली बार बिना नकाब के शेयर की पत्नी की तस्वीर, फैंस के आए अलग-अलग तरह के कमेंट

इरफ़ान पठान  को आप सब लोग जानते ही होंगे उनका बहुत बड़ा हाथ था , और उनकी फैन फोल्लोविंग भी बहुत है ,पर उनके घरवालों को आजतक किसीने नहीं देखा , पर उन्होंने आज तस्वीरें अपने परिवार के साथ शेयर की है।

irfan pathan

भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान के लाखों फैंस हैं। वे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब क्रिकेट मैच की कमेंट्री करते हैं। इरफान पठान (Irfan pathan) अपनी बीवी सफा बेग (Safa Baig) के साथ अक्सर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं जिनमें वे नकाब से ढके हुए होते हैं।

इस बार इरफान पठान (Irfan pathan) ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सफा बैग ने नकाब नहीं पहना है। हालांकि इस तस्वीर में है उनका चेहरा आधा ही दिख रहा है। इस तस्वीर को देखकर इरफान पठान के फैंस बेहद उत्साहित हो रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं।

इरफान पठान ने अपनी बीवी सफा बेग (Safa Baig) के साथ शेयर की गई तस्वीर में पीछे बैकग्राउंड में एक पैलेस दिख रहा है। इस तस्वीर के साथ इरफान पठान ने कैप्शन दिया है, ‘मेरे पीछे एक महल और मेरे बगल में एक रानी।’

इस पोस्ट के बाद इरफान पठान के फैंस (fans) ने इस पर भारी कमेंट किए। कुछ लोगों ने कहा कि आपको अपनी रानी को दुनिया को दिखाने की जरूरत नहीं है उन्हें नकाब में ही रहने दें।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share