RJ18-Logo
इस आईपीएस को देखते ही  बड़े-बड़े माफिया की पेंट गीली हो जाती है। 22 वर्ष की उम्र में बनी IPS Officar..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 503 | 0 | 1 year ago

इस आईपीएस को देखते ही बड़े-बड़े माफिया की पेंट गीली हो जाती है। 22 वर्ष की उम्र में बनी IPS Officar..

उड़ीसा कि रहने वाली लड़की ने पहले ही प्रयास में अपना upsc का पेपर क्लियर कर, घर वालों का किया नाम रोशन...

ना हि किसी से मदद लि थी और पूरे इंडिया में 31 वी रेक हासिल की है और अपने घर वालों का नाम ऊंचा कर दिया है। इस लड़की का नाम सिमी करन है, सिमी ने upsc और (IIt) इन दोनों का पेपर क्लियर कर लिया पहले ही प्रयास में।

सिमी करन के पिता का नाम डीएम करन है इनके पिता भिलाई स्टील प्लांट में काम करते हैं, सिमी करन ने अपना बचपन छत्तीसगढ़ में बिताया।

सिमी पढ़ाई में बहुत ही होशियार थी इसने 12वीं की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल में की थी, सिमी के 12th में 98.4 परसेंट लेकर आई और पूरे राज्य में टॉप कि थी और अपना नाम बना लिया इसने दिन रात करके अपनी पढ़ाई पूरी की और आज यूपीएससी का पेपर क्लियर कर लिया।

इस आईपीएस को देखते ही  बड़े-बड़े माफिया की पेंट गीली हो जाती है। 22 वर्ष की उम्र में बनी IPS Officar..-image-63f5c0c31e342
image sorce-google seach

सिमी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की थी और इसके बाद आईआईटी का एग्जाम दिया था जिसके अंदर उसका सलेक्शन भी हो गया था।

दरअसल सिमी का प्रशासनिक सेवा में जाने का कोई विचार नहीं था, सीमी ने इंजीनियरिंग के कारण इंटर्नशिप समय में स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ाने जाती थी और उनका मन वही पर बदला था की प्रशासनिक सेवा मैं जाकर सेवा करूंगी।

इस आईपीएस को देखते ही  बड़े-बड़े माफिया की पेंट गीली हो जाती है। 22 वर्ष की उम्र में बनी IPS Officar..-image-63f5c0c31e342
image sorce-google seach

सिमी गरीब बच्चों की बहुत मदद करती थी और उन्हें किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं पडने देती थी,उसने ठान लिया कि एक ऊंची पोस्ट पर जाकर गरीब बच्चों को एक अच्छा भविष्य दे पाओगी, सिमी करन को सिविल सर्विसेज से अच्छा कोई उपाय नहीं मिला।

इस आईपीएस को देखते ही  बड़े-बड़े माफिया की पेंट गीली हो जाती है। 22 वर्ष की उम्र में बनी IPS Officar..-image-63f5c0c31e342
image sorce-google seach

22 साल की उम्र में सिमी करन ने बिना कोचिंग किए यूपीएससी का पेपर क्लियर करने की ठान ली और दिन-रात करके उसने यूपीएससी का पेपर क्लियर कर लिया। सिमी करन ने इंटरनेट के माध्यम से परीक्षा की तैयारी की और पूरी किताबों की लिस्ट बना दी और उनसे तैयारियां करने लगी।

इस आईपीएस को देखते ही  बड़े-बड़े माफिया की पेंट गीली हो जाती है। 22 वर्ष की उम्र में बनी IPS Officar..-image-63f5c0c31e342
image sorce-google seach

22 साल उम्र लड़की का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा रिवीजन और कठिन परिश्रम करना पड़ता है और अपने लक्ष्य को टारगेट रखना चाहिए। इसने इतनी कम उम्र में दो अलग-अलग फील्ड् की तैयारी की थी।

इस आईपीएस को देखते ही  बड़े-बड़े माफिया की पेंट गीली हो जाती है। 22 वर्ष की उम्र में बनी IPS Officar..-image-63f5c0c31e342
image sorce-google seach

सिमी बोल रही है कि मेरी फैमिली मुझे फुल सपोर्ट करती थी और करती रहेगी उसने अपने घर वालों का नाम ऊंचा कर दिया है और पूरे राज्य में 31 रैंक लाकर अपनी एक अलग पहचान बना ली।

Tags उड़ीसा upsc लड़की कोचिंग सिमी इंजीनियरिंग पढ़ाई
Share