RJ18-Logo
देखिए जब भीड़ ने आमिर खान और जूही चावला पर ईंट पत्थरों से कर दिया था हमला। किसी तरह बचकर भागे थे दोनों।-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 782 | 2 | 1 year ago

देखिए जब भीड़ ने आमिर खान और जूही चावला पर ईंट पत्थरों से कर दिया था हमला। किसी तरह बचकर भागे थे दोनों।

जब भीड़ ने आमिर खान और जूही चावला पर ईंट पत्थरों से कर दिया था हमला। किसी तरह बचकर भागे थे दोनों।

आमिर खान और जूही चावला बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार हैं। 90 के दशक में इनका कैरियर ग्राफ पिक पर था और दोनों एक बड़े स्टार बन चुके थे। हालांकि यह घटना उस समय की है जब आमिर खान और जूही चावला ने 1988 की फिल्म “कयामत से कयामत तक” के लिए डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट साबित हुई थी और दोनों को स्टार बना दिया था। हवा किस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक ऐसी घटना घटी थी जिससे बाल-बाल बच कर दोनों कलाकार भागे थे।

आमिर खान के जीजा ने सुनाया किस्सा।

इस फिल्म में आमिर खान के जीजा राज जुत्शी ने भी काम किया था। राज जुत्शी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इस फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ एक बेहद पुराना किस्सा सभी के साथ साझा किया था। राज ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत ज्यादा अपनी दीवानगी दिखा रहे थे’। राज ने बताया था कि ‘फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त टीम प्रमोशन के लिए तमाम थियेटर्स में भी जाया करती थी। बंगलौर में फिल्म के प्रमोशन के दौरान आयोजक उन्हें याद दिलाने के लिए मंच पर आए कि उन्हें अगले थिएटर के लिए निकलना है, लेकिन वहां मौजूद लोग नहीं चाहते थे कि हम जाएं।

लोगों ने बरसाए थे ईंट पत्थर।

इसके बाद इवेंट मैनजर ने हमें पीछे के रास्ते से निकलने का सुझाव दिया। लेकिन कुछ लोगों ने हमें वहां से बाहर जाते हुए देख लिया और वो सभी भड़क गए। तब मैं तो ड्राइवर के साथ आगे निकल गया लेकिन जूही-आमिर पीछे रह गए थे और गुस्साई भीड़ ने अचानक ही ईंट-पत्थर फैंकने शुरू कर दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि इस हमले में हमारी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए थे। लेकिन हमारे ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए हमे वहां से निकाल दिया और हमारी जान बच गई।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share