RJ18-Logo
जाने माने सिंगर और सॉन्ग राइटर जानी की एक्सयूवी कार का भयंकर एक्सीडेंट, कार में एयर बैग खुलने की वजह से बाल-बाल बचे...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 217 | 0 | 2 years ago

जाने माने सिंगर और सॉन्ग राइटर जानी की एक्सयूवी कार का भयंकर एक्सीडेंट, कार में एयर बैग खुलने की वजह से बाल-बाल बचे...

फैमस सिंगर जानी का एक्सीडेंट:मोहाली में चौराहे पर कार से टकराकर एक्सयूवी ने खाई पलटियां, एयरबैग खुलने से बची जान

दोस्तों पंजाब के पॉपुलर सिंगर और सॉन्ग राइटर जानी की एक्सयूवी कार का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि गाड़ी सीधे रोड पर पलट गई, कार के

एयरबैग के खुल जाने की वजह से सिंगर बाल-बाल बच गए। कार में इनके साथ इनके ड्राइवर और वीडियो डायरेक्टर अरविंद्र खैरा भी थे, एक्सीडेंट के बाद तीनों को तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, आपको बता दें तीनों अब खतरे से बाहर है। रिकवर होने में थोड़ा समय लगेगा।

खबरों की माने तो जानी की कार का एक्सीडेंट सेक्टर- 88 मोहाली में कोर्ट कंपलेक्स के पास हुआ था यह एक्सीडेंट एसयूवी कार के दूसरी कार के टकराने की वजह से हुआ था एक्सीडेंट इतना भयानक था कि दोनों कार पलटी खा गई, पुलिस ने कहा कि दोनों कारों के ड्राइवर्स ने सिग्नल फॉलो नहीं किए, जिस वजह से यह एक्सीडेंट हुआ, हमारी जांच में जो आरोपी होगा उसे सजा दी जाएगी।

पुलिस की कार्यवाही जारी
एसएचओ गुरजीत सिंह का कहना है कि पुलिस के पहुंचने से पहले तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका था पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार गलती किस पक्ष ने की? अभी तक इस मामले की रिपोर्ट किसी ने दर्ज नहीं करवाई है।

अपने गानों से लोगों के दिलों में जगह बनाई
जानी पंजाबी सिंगर सॉन्ग राइटर है, जानी की फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है, इन्होंने अब तक जो भी गाना लिखा वह लोगों के दिल और दिमाग पर अभी भी छाए हुए हैं। इन्होंने नाह', 'क्या बात है', 'पछताओगे', 'फिलहाल', 'तितलियां', 'बारिश की जाए' और 'फिलहाल 2 मोहब्बत' जैसे गाने लिखे हैं। जानी पॉपुलर और जानी-मानी हस्ती है। बी प्राक, हार्डी संधू और अन्य फेमस सिंगर्स के सुपरहिट गाने जानी ने ही लिखे हैं।

Tags सिंगर सॉन्ग राइटर जानी एक्सयूवी कार एक्सीडेंट मशहूर सिंगर फेमस सिंगर कार एक्सीडेंट
Share