RJ18-Logo
जिम में घंटों पसीना बहाने के बाद सलमान खान की हो गयी है ऐसी हालत ,फोटोज शेयर कर दिखाए पैर की हालत-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 837 | 1 | 1 year ago

जिम में घंटों पसीना बहाने के बाद सलमान खान की हो गयी है ऐसी हालत ,फोटोज शेयर कर दिखाए पैर की हालत

जिम में घंटों पसीना बहाने के बाद सलमान खान की हो गयी है ऐसी हालत ,फोटोज शेयर कर दिखाए पैर की हालत

अपने लाखों फैंस के बीच भाईजान के नाम से खुद की पहचान रखने वाले हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार सलमान खान आज अपने दमदार लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर फिल्मी दुनिया में गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं और ऐसे में आज अक्सर ही किसी ने किसी वजह से सलमान खान अपने चाहने वालों के बीच मीडिया और लाइमलाइट में बने रहते हैं|

सलमान खान की बात करें तो, आज सोशल मीडिया पर भी अभिनेता की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है, जहाँ वो काफी सक्रीय रहते हैं और आज दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये अभिनेता अपनी फोटोज-वीडियोस और अपनी लाइफ से जुडी तमाम अपडेट्स को शेयर करते हुए नजर आते है, जिनकी वजह से न केवल सोशल मीडिया बल्कि इंटरनेट पर भी सलमान खान एक ट्रेंडिंग टॉपिक बने रहते हैं|

ऐसे में अब एक बार फिर से सलमान खान इन दिनों अपनी शेयर की गयी कुछ तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अपने फैन्स के बीच काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, जिन्हें अभिनेता ने खुद ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये शेयर किया है|

तस्वीरों की बात करें तो, सलमान खान की ये तस्वीरों उनके वर्कआउट सेशन की लग रही हैं, जिनमे अभिनेता जिम की एक मशीन पर बैठे हुए बेहद ही शानदार अंदाज़ में पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं| अपनी पोस्ट में अभिनेता ने कुल 3 तस्वीरें शेयर की है, जिसमे शामिल सबसे पहली तस्वीर में सलमान खान वर्कआउट के बाद रेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं| इसके अलावा दूसरी और तीसरी तस्वीर में सलमान खान पानी पीने हुए नजर आ रहे हैं|

इन तस्वीरों में सलमान खान एक ब्लैक कलर की टीशर्ट और वाइट शॉर्ट्स पहने हुए काफी सिंपल और कूल लुक में नजर आ रहे हैं और जैसा की आप खुद भी देख सकते हैं कि सलमान खान इन तस्वीरों में पूरी तरह से पसीने में सराबोर नजर आ रहे हैं, ऐसे में इससे काफी आसानी से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सलमान खान जिम में कितनी कड़ी मेहनत करते है और अपनी फिटनेस को लेकर अभिनेता कितने कांशशियस हैं|

ऐसे में अब सलमान खान द्वारा शेयर की गयी ये तस्वीरें उनके फैन्स द्वारा खूब जमकर पसंद की जा रही हैं और इसके साथ साथ फैन्स उनकी शेयर की गयी इन तस्वीरों पर अपने ढेर सारे रिएक्शंस भी देते हुए नज़र आ रहे हैं|

अपनी इन तस्वीरों से पहले भी सलमान खान ने बीते कुछ दिनों पहले अपने वर्कआउट सेशन की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमे अभिनेता एक कम्लीट आल ब्लैक ऑउटफिट पहने हुए जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आये थे|

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है rj 18 न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share