RJ18-Logo
कभी छोटे से घर में गुजारा करते थे अरमान मलिक, देखिए लग्जरी होटल से कम नहीं है इनका आशियाना..-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 184 | 0 | 1 year ago

कभी छोटे से घर में गुजारा करते थे अरमान मलिक, देखिए लग्जरी होटल से कम नहीं है इनका आशियाना..

कभी छोटे से घर में गुजारा करते थे अरमान मलिक, देखिए लग्जरी होटल से कम नहीं है इनका आशियाना..

यूट्यूबर अरमान मलिक अपने वीडियोज को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. पर इस बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. अरमान मलिक की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं. कृतिक और पायल के बेबी बंप के साथ अरमान मलिक ने फोटो शेयर की थी.

इसे लेकर लोग नाराजगी और हैरानी दोनों जता रहे हैं. फिलहाल इस मुद्दे पर काफी बातें हो चुकी हैं. अब बात करते हैं कि अरमान मलिक की लग्जरी लाइफ की. जानते हैं कि यूट्यूबर अरमान मलिक कितनी महंगी लाइफ जीते हैं.

कभी छोटे से घर में रहते थे अरमान मलिक: यूट्यूबर बनने से पहले अरमान मलिक टिक टॉक वीडियो बनाते थे. कुछ महीनों पहले अरमान मलिक ने एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया था.

इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि आज उनके पास घर, गाड़ी और पैसा है. पर कभी वो वक्त था जब वो छोटे से घर में रहते थे. उनकी लाइफ स्टाइल आज की तरह लग्जूरियस नहीं थी.

कैसे बने स्टार अरमान मलिक?: टिक टॉक बैन होने के बाद अरमान मलिक ने यूट्यूब वीडियो बनना शुरू किया. धीरे-धीरे अरमान ने यूट्यूब पर कृतिका और पायल संग वीडियो पोस्ट करना शुरू किया.

इसके बाद अरमान के वीडियोज को ढेरों व्यूज और लाइक्स मिलना शुरू हो गए. ये सक्सेस की तरफ अरमान मलिक का पहला कदम था. अब अरमान मलिक हर दिन आगे बढ़ने के मेहनत करने लगे.

फैंस को अरमान मलिक के वीडियोज पसंद आने लगे. इसके बाद वो कभी फिटनेस वीडियोज शेयर करते, तो कभी अपनी लव स्टोरी. इसके अलावा अरमान मलिक ने म्यूजिक वीडियोज में भी अपना हाथ आजमाया. अरमान यूट्यूब वीडियो के साथ-साथ म्यूजिक वीडियोज से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं.

खरीदा नया घर: कुछ दिन पहले ही अरमान मलिक ने लग्जरी घर खरीदा. कृतिका और पायल मलिक ने फैंस की डिमांड पर उन्हें होम टूर भी कराया. अरमान मलिक के घर का टूर करके अंदाजा हो गया कि उनका सपनों का घर किसी आलीशन होटल से कम नहीं है. महंगे घर के अलावा अरमान मलिक के पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान मलिक की नेट वर्थ लगभग 1.7 करोड़ रुपये है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share