RJ18-Logo
कभी क्लर्क की नौकरी किया करते थे अमरीश पुरी, फिल्मों में आए तो ‘मोगैम्बो’ बन छा गए, बेटे को नहीं बनने दिया एक्टर, देखीए उनके जीवन की अनोखी कहानी……-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 594 | 0 | 1 year ago

कभी क्लर्क की नौकरी किया करते थे अमरीश पुरी, फिल्मों में आए तो ‘मोगैम्बो’ बन छा गए, बेटे को नहीं बनने दिया एक्टर, देखीए उनके जीवन की अनोखी कहानी……

कभी क्लर्क की नौकरी किया करते थे अमरीश पुरी, फिल्मों में आए तो ‘मोगैम्बो’ बन छा गए, बेटे को नहीं बनने दिया एक्टर, देखीए उनके जीवन की अनोखी कहानी……

वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक भजन देखने को मिलते हैं लेकिन अमरीश पुरी की बात एकदम अलग है उनका एक्टिंग करने का तरीका भी एकदम अलग है वह मनोरंजन के साथ अपने रोल को प्ले करते हैं जिससे उनके काफी लोग फैंस बन गए हैं और हाय फेमस हो गए हैं

एक समय था कि उन्हें बहुत अधिक स्ट्रगल करना पड़ा और वह क्लर्क की नौकरी किया करते थे उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक था इसीलिए एक मशहूर एक्टर भी बन गए ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलन का ही रोल प्ले किया है और उन्होंने अपने रोल को बहुत ही अच्छे से निभाया है

उन्होंने तकरीबन 500 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर लिया है उनके डायलॉग बोलने की तरीके और डिलीवरी के तरीके एकदम अनोखे हैं इसीलिए लोग उन्हें बहुत अधिक पसंद करते हैं फिल्मी पर्दे पर उनकी नकारात्मक छवि होने के बाद भी उनके कई अच्छे फ्रेंड बन गए हैं और उन्हें हमेशा प्यार ही देते हैं

असल जिंदगी में बहुत ही खुश मिजाज इंसान हैं अमरीश पुरी और लोगों की हमेशा हेल्प करते हैं मदद करते हैं और उन्हें हंसाते रहते हैं सभी से प्यार से बातचीत करते हैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर बनने से पहले अमरीश पुरी एक इंश्योरेंस कंपनी में बतौर क्लर्क की पोस्ट पर काम किया करते थे

जहां उनकी मुलाकात उर्मिला देवी कर से हुई थी जहां उनकी मुलाकात होने के बाद उन्हें समझो एक लॉटरी का टिकट हाथ लग गया और उन्होंने उर्मिला से शादी कर ली हालांकि अमरीश पुरी के परिवार वाले श पुरी की इतनी दमदार एक्टिंग थी कि लोगो ने उन्हें दी के लिए राजी नहीं थे

जिसकी वजह से अमरीश पुरी को घर वालों को कई तरीके से मनाना पड़ा और यह करते करते उन्हें सालों बीत गए इसके बाद 1957 में अमरीश पुरी ने घरवालों की सहमति से उर्मिला से शादी कर ली जिसके बाद उनकी बेटी हुई जिसका नाम नम्रता और बेटे का नाम राजीव पुरी था अमरीश पुरी की इतनी दमदार एक्टिंग थी कि लोगों ने उन्हें खलनायक बनाना शुरू कर दिया था

लेकिन वह असल जिंदगी में एकदम हीरो की तरह से अमरीश पुरी को राजीव के दोस्त बहुत डरते थे उन्हें लगता था कि वह असल जिंदगी में भी बहुत खतरनाक होंगे इसीलिए उनके घर आने में बहुत डरते थे अमरीश पुरी की निजी जिंदगी काफी शादी और सरल थी उन्होंने कभी फिल्मों में शराब का सेवन करते हुए एक्टिंग की असल जिंदगी में अमरीश पुरी बिल्कुल भी शराब पीना पसंद नहीं करते थे

इतना ही नहीं उन्हें सभी बुरी आदतों से चढ़ती और वरना लेकिन क्या था वह उनका बिजनेस था इसीलिए उन्हें अपना रोड के पूरा करने के लिए उन्होंने सारी चीजें की अमरीश पुरी अपनी पत्नी उर्मिला से बहुत ज्यादा प्यार करते थे

जबकि उन्हें उर्मिला के हाथ का बना खाना बहुत ज्यादा पसंद था और साल 2005 में निधन हो गया लेकिन उनको लोग आज भी याद करते हैं

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share