RJ18-Logo
करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी अंजना कश्यप जीती है बेहद साधारण जीवन, देखिए तस्वीरे-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 446 | 2 | 1 year ago

करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी अंजना कश्यप जीती है बेहद साधारण जीवन, देखिए तस्वीरे

करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी अंजना कश्यप जीती है बेहद साधारण जीवन, देखिए तस्वीरे

भारत की पत्रकारिता को लेकर हमेशा से ही यह सवाल उठाया जाता रहा है कि यहां के पत्रकार चाटुकारिता में यकीन रखते हैं और हर गलत सही मामले में सरकार का ही साथ देते हैं। सब का यही मानना है कि जब से भारतीय जनता पार्टी सरकार में आई है उसके बाद से सभी पत्रकार कुछ भी सच्चाई दिखाने से पीछे रहते हैं लेकिन पत्रकारिता की दुनिया में एक ऐसा नाम है जो अपने निर्भीकता के लिए पहचानी जाती है और किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती है। हम बात कर रहे हैं आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप की जो भारत की सबसे निर्भीक पत्रकारों में से एक है और सच्चाई को वह लोगों से रूबरू कराती है। आइए आपको बताते हैं अंजना ओम कश्यप की जीवन कैसी रही है जो आज इस मुकाम पर हैं कि वह भारत की नंबर एक पत्रकार हैं।

अंजना ओम कश्यप की इस तरह से शुरू हुई थी पत्रकारिता

अंजना ओम कश्यप पत्रकारिता की दुनिया में एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है और जब भी वह आज तक में नजर आती है तब सभी लोग समझ जाते है कि जरूर आज किसी न किसी बड़े राजनेता का पर्दाफाश होने वाला है और बहुत शानदार ढंग से यह एंकर अपने बातों को सबके सामने रखती है। आपको बता दें कि आज तक में काम करने से पहले अंजना जी न्यूज़ और न्यूज़ 24 जैसे बड़े न्यूज़ चैनलों के लिए भी काम कर चुकी है लेकिन इन दिनों अब वह आज तक के लिए काम करती नजर आती है। अंजना की पढ़ाई की शुरुआत जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से हुई है और यहीं से उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और आइए आपको बताते हैं आज के जमाने में कैसे अंजना सबसे अमीर पत्रकारों में से एक है और लग्जरी जिंदगी जीती नजर आती है।

अंजना ओम कश्यप की लग्जरी जिंदगी के आगे फीकी हैं बड़ी अभिनेत्रियां

भारत में पत्रकारिता का मतलब यही माना जाता है कि सीधे सादे लिबास में लोग अपनी जानकारियों को सामने रखते हैं लेकिन अंजना उन पत्रकारों में से एक है जो बहुत ही स्टाइलिश अवतार के लिए पहचानी जाती है और उनकी खूबसूरत अदा और बोलने की शैली इतनी शानदार है कि बड़ी अभिनेत्रियां भी उनके आगे शर्मा जाती है। कई मौकों पर उनकी खूबसूरती की तारीफ बड़े लोग कर चुके हैं और खुद अंजना का भी मानना है कि वह पत्रकारिता की दुनिया में सबसे खूबसूरत महिला है। बात करें उनकी संपत्ति के आंकड़ों की तो 2022 के आंकड़ों के अनुसार उनके पास तकरीबन ₹50 करोड़ की संपत्ति है और 2023 में इसमें और वृद्धि होने वाली है क्योंकि अंजना की लोकप्रियता हर दूसरे दिन बढ़ती चली जा रही है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share