RJ18-Logo
केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची सारा, शेयर की हुए फोटोज देख फैंस को आई सुशांत की याद !!-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 299 | 0 | 1 year ago

केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची सारा, शेयर की हुए फोटोज देख फैंस को आई सुशांत की याद !!

केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची सारा, शेयर की हुए फोटोज देख फैंस को आई सुशांत की याद !!

एक्ट्रेस सारा को तो हम सभी जानते हैं। एक्ट्रेस सारा ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड के मैदान में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अब तक अलग-अलग फिल्में भी की हैं। इन फिल्मों में निभाई गई भूमिकाओं को भी कई लोग याद करते हैं। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ को तो आप सभी जानते ही हैं। सारा ने अपने करियर की शुरुआत केदारनाथ फिल्म से की थी।

एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि सारा अली खान अब तक कई फिल्में कर चुकी हैं। ये सभी फिल्में दर्शकों को पसंद भी आती हैं। सारा को जब भी फिल्मों से फुर्सत मिलती है तो वह घूमने जरूर जाती हैं। सारा हाल ही में केदारनाथ गई हैं।

केदारनाथ जाने के बाद वह महादेव के दर्शन भी कर चुकी हैं। फिलहाल केदारनाथ के आसपास का इलाका पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है। कुल मिलाकर इस जगह की खूबसूरती किसी स्वर्ग से कम नहीं है और यही वजह है कि बहुत से लोग अब केदारनाथ जाने की सोच रहे हैं। केदारनाथ जाने के बाद सारा अली खान ने कई तस्वीरें भी खिंचवाई हैं।

वहीं सारा भी अलग-अलग जगहों पर घूम रही हैं। इस दौरान सारा को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भी याद आई। दरअसल सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथचा से की थी। इन फिल्मों में केदारनाथ के कई सीन दिखाए गए हैं और केदारनाथ में सुशांत के साथ सारा की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. अब जब सारा ने केदारनाथ की फोटो अपलोड की तो कई फैन्स को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई।

सारा अली खान द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई फोटो के मुताबिक, हम देख सकते हैं कि सारा अलग-अलग जगहों पर मस्ती कर रही हैं. इस बीच उन्होंने बर्फ का लुत्फ भी उठाया है. सारा ने जैसे ही इन सभी फोटोज को सोशल मीडिया पर अपलोड किया वैसे ही इस फोटो पर लाइक कमेंट्स और शेयर्स की बरसात हो गई.

कई लोगों ने इस फोटो पर खूबसूरत, गॉर्जियस कमेंट्स कर अपनी तारीफों की बौछार भी की है और इस फोटो को शेयर करते हुए कुछ फैन्स ने सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया है. उसे याद किया जाता है। इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें लिखा है, ”मनला भवेल.” सारा ने लिखा, “जब मैं पहली बार यहां आई थी, तो मैं कभी कैमरे के सामने भी नहीं आई थी.. अब मैं अपने कैमरे के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती हूं। धन्यवाद केदारनाथ बाबा..! दादी, मैं वह हूं जो मैं आपकी वजह से हूं।

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो सारा कुछ दिन पहले फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं. इन फिल्मों में सारा के साथ अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष ने भी काम किया था। सारा अली खान के पास आने वाले दिनों में कई नए प्रोजेक्ट लाइन में हैं। सारा आदित्य रॉय कपूर के साथ आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा “लुका छुपी” “एक वतन मेरे वतन” में हम आने वाले दिनों में सारा को देखेंगे।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share