RJ18-Logo
KGF स्टार यश को बेटे ने कहा ‘बैड बॉय’, बेहद क्यूट है बाप-बेटे का वीडियो-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 388 | 1 | 1 year ago

KGF स्टार यश को बेटे ने कहा ‘बैड बॉय’, बेहद क्यूट है बाप-बेटे का वीडियो

KGF स्टार यश को बेटे ने कहा ‘बैड बॉय’, बेहद क्यूट है बाप-बेटे का वीडियो

KGF स्टार यश (Yash) इस समय देश के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक तो हैं ही, लेकिन वो बहुत अच्छे पिता भी हैं. यश की पत्नी राधिका पंडित (Radhika Pandit) ने इंस्टाग्राम पर अब एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके बेटे यथर्व हैं. वो यश से किसी बात पर नाराज हैं और ये मानने से इनकार कर रहे हैं कि उनके ‘डैडी’ गुड बॉय हैं.

यश और राधिका ने 2016 में शादी की थी. 2018 में बेटी आयरा के जन्म के साथ दोनों पहली बार पेरेंट्स बने थे और यथर्व का जन्म 2019 में हुआ था.

राधिका ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें यश अपने बेटे को बार-बार बोल रहे हैं कि ‘डैडी गुड बॉय हैं’. मगर यथर्व तुरंत उनकी बात मानने से इनकार कर रहे हैं और कहते हैं कि उनके डैडी ‘बैड बॉय’ हैं. यश ने पहले तो उनसे अपनी तारीफ करवाने की पूरी कोशिश की मगर कामयाब नहीं हुए.

जब वो यथर्व से उनकी ‘मम्मा’ के बारे में पूछते हैं तो तुरंत जवाब आता है- ‘मम्मा गुड गर्ल हैं.” अंत में जब यश कहते हैं कि वो बेस्ट हैं, तो यथर्व तुरंत जवाब देते हैं- ‘नहीं!’ राधिका ने यथर्व की तारीफ पर खुश होते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा, “फैसला आ चुका है!”

राधिका ने 6 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी 500वीं फोटो शेयर की थी जो उनके परिवार का प्यारा पोर्ट्रेट था. इसमें यश और राधिका के साथ उनके दोनों बच्चे आयरा और यथर्व भी थे.

राधिका भी हैं कन्नड़ स्टार

KGF के स्टार भी घर में रहते एक सिंपल लाइफ दुनिया के लिए है भोत बड़े स्टार और लोग उन्हें बेहद प्यार करते है

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share