RJ18-Logo
किसी बॉलीवुड हसीना से कम खूबसूरत नहीं है दीपक चाहर की पत्नी। देखिए तस्वीरें।-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 463 | 0 | 1 year ago

किसी बॉलीवुड हसीना से कम खूबसूरत नहीं है दीपक चाहर की पत्नी। देखिए तस्वीरें।

किसी बॉलीवुड हसीना से कम खूबसूरत नहीं है दीपक चाहर की पत्नी। देखिए तस्वीरें।

दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी हैं।वैसे तो चाहर को बहुत कम मैच खेलने को मिले हैं लेकिन क मैचों में ही उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी है कि कई रिकॉर्ड बना दिए हैं

2019 में दीपक चाहर पहले पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी बने जिन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक विकेट लिया था।
इतना ही नहीं उन्होंने 7 रन देकर एक मैच में 6 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें आईसीसी की तरफ से परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया था।

आगरा के रहने वाले दीपक चाहर ने पिछले साल जीवन में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग सात फेरे लिए थे। ये शादी आगरा में हुई थी।

दीपक ने जया को आईपीएल 2021 सीजन में ग्रुप स्टेज के एक मैच के बाद स्टेडियम में ही प्रपोज किया था। तब जया ब्लैक ड्रेस में दर्शकों के बीच स्टैंड में ही बैठी थीं। दीपक ने उनके पास जाकर घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।

दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज एक कॉर्पोरट फर्म से जुड़ी हुई हैं। जया ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। दीपक की बहन मालती ने ही भाई की मुलाकात जया से कराई थी। पांच महीनों की जान पहचान में ही दीपक ने दिल दे दिया।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share