RJ18-Logo
कोमल चौधरी ने स्टेज पर किया खुल्लम खुल्ला किया तूफानी डांस, स्टेज पर फैन्सने चढ़कर मचाइ धमाल-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 123 | 0 | 1 year ago

कोमल चौधरी ने स्टेज पर किया खुल्लम खुल्ला किया तूफानी डांस, स्टेज पर फैन्सने चढ़कर मचाइ धमाल

कोमल चौधरी ने स्टेज पर किया खुल्लम खुल्ला किया तूफानी डांस, स्टेज पर फैन्सने चढ़कर मचाइ धमाल

हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सुपर बोल्ड हो जाने के लिए जानी जाती हैं.

सोशल मीडिया पर कोमल के वीडियो आए दिन वायरल हो जाते हैं और उनकी हर परफॉर्मेंस बोल्ड अदाओं और लटके-झटकों से लबरेज होती है. उनके ऐसे ही कुछ वीडियोज में से एक है ये वीडियो जिसमें कोमल ब्लैक सूट पहनकर डांस कर रही हैं. कोमल चौधरी का ये अंदाज फैंस को खूब भा रहा है.

अपनी डांस परफॉर्मेंस के दौरान कोमल कई बार पब्लिक को ऐसे इशारे भी कर देती हैं जो उनके दिलों पर छुरियां चलाने के लिए काफी होते हैं. उनके इस वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. कोमल चौधरी इस वीडियो में सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग ‘तेरे मुंह पर पे सूट करेगा बैरण ढाटा मारना’ पर डांस करती नजर आ रही हैं..

कोमल चौधरी का डांस और उनकी बोल्ड अदाएं हरियाणा और उसके सीमावर्ती इलाकों में काफी ज्यादा डिमांडिंग हैं. कोमल चौधरी गांव और कस्बों में जाकर डांस परफॉर्मेंस देती हैं. हरियाणा की सुपरस्टार हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी लंबे वक्त तक ऐसा किया है. समय के साथ वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थीं.

पब्लिक पर छाया कोमल का जादू

सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग सैकड़ों से हजारों, हजारों से लाखों और फिर लाखों से करोड़ों में पहुंच गई थी. फैंस और पब्लिक के इसी प्यार ने सपना चौधरी को स्टेज से टीवी पर और फिर टीवी से सिनेमाघरों तक पहुंचा दिया. हालांकि हर हरियाणवी डांसर की किस्मत ऐसी नहीं होती है.

लेकिन जिस तरह कोमल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उससे लगता है कि वह भी जल्द ही उसी शोहरत को हासिल कर सकती हैं.

सपना चौधरी की याद आ जाएगी इस भाभी के ठुमकों को देख, चंद सेकेंड में कातिलाना अदाओं से बरपाया कहरसपना चौधरी जैसे एक्सप्रेशन देकर इन भाभी ने तोड़े हॉटनेस के सारे रिकॉर्ड, भोजपुरी ठुमकों से मचाया तहलकासपना चौधरी के गाने पर खुद को रोक ना सकी भाभी, देवर के साथ कर डाला बवाल डांसराजस्थानी डांस कर रही भाभी को स्टेज पर लोगों ने घेरा, सपना चौधरी की तरह किया डांसभाभी की ठुमकों वाली चाल ने मचाया धमाल, मोहक मूव्स से दिलाई सपना चौधरी की याद

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share