RJ18-Logo
क्या ऐश्र्वर्या हैं दुबारा प्रेगनेंट, वायरल फोटोज पर एक फैंस ने किया सवाल देखे तस्वीरें…-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 299 | 0 | 1 year ago

क्या ऐश्र्वर्या हैं दुबारा प्रेगनेंट, वायरल फोटोज पर एक फैंस ने किया सवाल देखे तस्वीरें…

क्या ऐश्र्वर्या हैं दुबारा प्रेगनेंट, वायरल फोटोज पर एक फैंस ने किया सवाल देखे तस्वीरें…

पूर्व विश्र्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसुरत एक्ट्रेस ऐश्र्वर्या राय बच्चन लंबे अरसे से अपने चाहने वालों के दिलों पर राज कर रही है. अपनी दिलकश अदायगी और खूबसुरती से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली ऐश्र्वर्या की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले बेताब रहते हैं.

अपनी एक्टिंग स्किल और खूबसुरती के लिए ऐश देश ही नही, बल्कि विदेशों में भी अभिनेत्री मशहूर हैं. वैसे तो बच्चन परिवार की बहू ऐश्र्वर्या राय बच्चन अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. लेकिन इन दिनों ऐश्र्वर्या राय बच्चन एक खास वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.

दरअसल अभिनेत्री इन दिनों अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज के कारण एक बार भी सुर्खियां बटोर रही हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं. हालांकि इन फोटोज को देखकर फैन्श के होश उड़ गए हैं. और अभिनेत्री की प्रेग्नेंसीकी अफवाहें जंगल में आग की तरह तेजी से फैलने लगी हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ऐश्र्वर्या राय बच्चन दोबारा माँ बनने वाली हैं.

दरअसल, फोटोज में अभिनेत्री ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में दिख रही हैं, लेकिन सभी फोटोज एक्ट्रेस का वजन कुछ बढ़ा हुआ सा दिख रहा है. इतना ही नहीं तस्वीरों में को क्लिक करवाते समय अभिनेत्री अपनी टमी को छुपाते हुए भी दिखाई दे रही हैं.

किसी फोटो में अभिनेत्री ने अपने टमी को अपने हाथ से कवर किए दिख रही हैं. तो किसी में तस्वीर में वो बैठी हुई नजर आ रही रही हैं. ऐसे में इन फोटो को देखकर उनके फैंस अंदाजा लगा रहे हैं. कि शायद उनकी फेवरेट एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.

भले ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखने के बाद ऐश की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन बच्चन परिवार की तरफ से फिलहाल इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं आया है. आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने पिछले कुछ समय से मीडिया और लाइमलाइट से दूरी बना ली है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share