RJ18-Logo
लग्जरी घर और महंगी गाड़ियों के मालिक हैं कपिल शर्मा, शाही अंदाज में राजाओं की तरह जिंदगी जीते है कॉमेडी किंग-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 172 | 0 | 1 year ago

लग्जरी घर और महंगी गाड़ियों के मालिक हैं कपिल शर्मा, शाही अंदाज में राजाओं की तरह जिंदगी जीते है कॉमेडी किंग

लग्जरी घर और महंगी गाड़ियों के मालिक हैं कपिल शर्मा, शाही अंदाज में राजाओं की तरह जिंदगी जीते है कॉमेडी किंग

भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं, जो अपनी कॉमेडी के दम पर रोते हुए इंसान को भी पल भर में हंसाने का हुनर रखते हैं। यही वजह है कि आज कपिल शर्मा का शो पूरे भारत में लोकप्रिय हो चुका है, जबकि उनकी फैन फ्लोविंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

इस मुकाम तक पहुँचने के लिए कपिल शर्मा ने काफी मेहनत की है, क्योंकि वह पंजाब के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे। लेकिन आज कपिल शर्मा के पास न सिर्फ पैसा है, बल्कि वह मुंबई में आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों के मालिक बन चुके हैं।

मुंबई के अंधेरी वेस्ट के पॉश इलाके में कपिल शर्मा का शानदार फ्लैट मौजूद है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए के आसपास है। इस फ्लैट की बालकनी से मुंबई का शानदार नजारा और-सी व्यू दिखाई देता है, जबकि घर के अंदर एक से बढ़कर एक लग्जरी सामान मौजूद है

इतना ही नहीं कपिल शर्मा के पास महंगी गाड़ियों की भी कोई कमी नहीं है, क्योंकि उनके पास Range Rove Evoque SD4 और Mercedes Benz DI जैसी लग्जरी कार कलेक्शन है। कपिल शर्मा एक शो के लिए 40 से 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं, जिनकी नेथ वर्थ 230 करोड़ रुपए है।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share