RJ18-Logo
लोग उड़ाते थे मज़ाक , फिर कुछ यूं इस बिहार के लड़के की बदली किस्मत, Bollywood पंहुचा मजदूरी करने वाला लड़का-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 454 | 0 | 1 year ago

लोग उड़ाते थे मज़ाक , फिर कुछ यूं इस बिहार के लड़के की बदली किस्मत, Bollywood पंहुचा मजदूरी करने वाला लड़का

लोग उड़ाते थे मज़ाक , फिर कुछ यूं इस बिहार के लड़के की बदली किस्मत, Bollywood पंहुचा मजदूरी करने वाला लड़का

क्या आप लोग इस लड़के को जानते हो ? यदि नहीं तो हम आपको बतादे की ये लड़का रातो रातो रात स्टार बन गया है ,इस लड़के का नाम अमरजीत है ,जिसने अपने सोशल मीडिया पर एक गाना गेट हुए एक वीडियो डाली जो रातो रात वायरल होगई .किस्मत बदलने में वक्त नहीं लगता, बस मेहनत के साथ जज्बा होना जरूरी है. अमरजीत जाकर की कहानी आज पूरे देश में मशहूर हो गई है. उन्हें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दिया है. उनके गाना गाते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बड़े-बड़े सिंगर्स ने उनके वीडियो शेयर किए. घर पर फोन कॉल्स का सिलसिला नहीं थम रहा.

Google search

 

अमरजीत ने अपनी सफलता का श्रेय गर्लफ्रेंड को दिया था. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर एक लड़की उनकी फैन थी. उसी से उन्हें प्यार हो गया. बाद में इसी लड़की ने उन्हें और गाने और वीडियो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही गिटार भी लाकर दिया.

सोनू सूद से घर जाके मुलाकात करि और उन्होंने अपनी फिल्म में गाने का मौका भी दिया है..

Google search

फैन बनी गर्लफ्रेंड और सलाह पर बदली जिंदगी

अमरजीत बिहार के एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता और दादा नाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि अमरजीत अपनी कमाई से घर पर गैस चूल्हा लेकर आए. इससे पहले लकड़ी जलाकर ही खाना पकाया जाता था. उनके पिता का कहना है कि वह ग्रेजुएट हैं लेकिन नौकरी नहीं मिल पाई. उनकी भी सिंगिंग में रुचि थी लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के चलते इसमें करियर नहीं बना पाए. लेकिन अब अपने बेटे का सपना पूरा करने में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।

Google search

अमरजीत की मां और दादी ने भी काफी खुशी जताई है. उनकी मां का कहना है कि अमरजीत को लोग पागल बोला करते थे. वो उसका मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि क्या पागल के जैसा गा रहा है. लोगों के तानों से बचने के लिए वह छत पर या दूसरी जगहों पर छिपकर गाना गाने लगे. उनका कहना है कि वह पहले अपने बेटे को डांटा करती थीं. वह सिंगिंग में उनका बिलकुल सपोर्ट नहीं करती थीं. लेकिन अब जब उन्होंने देखा कि बिना ट्रेनिंग के बेटा इतना अच्छा काम कर रहा है, उसे लोग पसंद कर रहे हैं, तो वह उसे सपोर्ट करने लगीं.

अमरजीत का कहना है कि उन्हें एक शो करने के बदले 6000 रुपये मिले थे. इससे वो गैस चूल्हा लेकर आए. तब से उनकी मां उनका सपोर्ट करने लगीं. पूरे परिवार को उम्मीद है कि वह कुछ करके दिखाएंगे.

Google search

गर्लफ्रेंड को लेकर क्या बोले?

अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में अमरजीत ने कहा कि वह काफी दूर की रहने वाली है, बिहार की नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जब मैं डिप्रेशन में था, तब उसने मुझे संभाला. वो असम तरफ की है.’ उन्होंने कहा कि वो लड़की उनकी फैन ही थी. फेसबुक पर दोनों मिले. अब वो उनकी गर्लफ्रेंड है. उसी ने गिटार और स्टैंड लाकर दिया है. पहले भी सपोर्ट करती थी, अब भी करती है. इस बारे में घर वालों को भी पता है.

अमरजीत ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर कहा- ‘वह अभी भी बहुत ज्यादा सपोर्ट करती है. वो जो गिटार है, स्टैंड है, उसी ने दिया है. उसने मुझे डांटकर बोला कि तू जा और वीडियो बना. उसको मुझसे कोई मतलब नहीं रहता है कि मैं क्या करता हूं क्या नहीं. बोलती है कि तू वीडियो बना और डाल. आज मैं जो भी कर रहा हूं, उसने मुझे बोला है. मैंने वीडियो बनाया और मेरा सबकुछ अच्छा होने लगा. वो मेरे वायरल होने के बाद से बहुत खुश है.’

Google search

बार-बार रियलिटी शो में हुए रिजेक्ट

इंडियन आइडल में रिजेक्ट होने के सवाल पर अमरजीत ने कहा कि उन्होंने एक वीडियो भेजा था. इसके बाद उनका नाम शॉर्टलिस्ट हो गया. फिर कोलकाता में एक महिला ने ऑडिशन लिया. उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. अमरजीत इससे काफी खफा हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया था और कहा कि इंडियन आइडल जैसे शो मेरे लिए नहीं बने हैं.

इस मामले में उन्होंने बताया- कुछ लोगों को कहीं ले जा रहे थे, कुछ को कहीं. वो अच्छे तरीके से व्यवहार नहीं कर रहे थे. तो हमें ये चीज बुरी लगी कि कोई इंसान मेहनत करके कहीं से आया है, तो आप उसको सुनो. न कि आप 5-10 सेकंड सुनकर बोल दो कि बहुत अच्छा है. अगले साल. जो कोई रियाज करके आया है, उस गाने को सुनो. ये थोड़ी होता है, गलत तरीके से. सुन लिया और भगा दिया.’

अमरजीत ने बताया कि दूसरे रियलिटी शो से भी वो रिजेक्ट हुए हैं. इसी रिजेक्शन से उन्हें सीखने को भी मिला है.

Google search

बड़े सिंगर्स के आ रहे मैसेज

इंडियन आइडल से रिजेक्ट होने के बाद अमरजीत ने मशहूर सिंगर विशाल के कमेंट में लिखा था कि उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. अमरजीत ने बताया कि इसके बाद सिंगर ने खुद इंस्टाग्राम पर मैसेज कर कहा- ‘हिम्मत रखो, इस साल नहीं तो अगले साल जरूर होगा. रियलिटी शो से तुम अगर कुछ नहीं बन सकते तो हो सकता है, तुम कहीं और से कुछ बनो.’

Google search

अमरजीत आगे बताते हैं, ‘मनोज मुंतशिर सर ने 24 घंटे के लिए गाना स्टोरी पर लगाया. सोनू निगम सर ने भी लाइक किया था. बहुत सारे सेलिब्रिटी ने किया. नीतू चंद्रा ने भी फोन किया था.’

उन्हें सोनू सूद ने भी अपनी फिल्म फतेह में गाने का मौका दिया है. इस बारे में अमरजीत ने ट्वीट कर बताया- ‘सोनू सूद सर से आज बात हुई. सर की अभी आने वाली फिल्म फतेह में मुझे गाने का मौका दिया गया है. 27 और 28 को मैं मुंबई में रहूंगा. आप सबका प्यार रहे.’ इस ट्वीट को रीट्वीट कर सोनू सूद ने लिखा- ‘आपकी हमेशा फतेह ही होगी मेरे भाई.’

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share