RJ18-Logo
“मैच था या बवाल” RCB VS LSG मैच में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, पूरी टीम से अकेले लड़ गए विराट लगा 80 करोड़ का जुर्माना- वीडियो-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 467 | 0 | 1 year ago

“मैच था या बवाल” RCB VS LSG मैच में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, पूरी टीम से अकेले लड़ गए विराट लगा 80 करोड़ का जुर्माना- वीडियो

“मैच था या बवाल” RCB VS LSG मैच में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, पूरी टीम से अकेले लड़ गए विराट लगा 80 करोड़ का जुर्माना- वीडियो

ल ही में आईपीएल के अंतर्गत लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ से लाइव था। इस मैदान पर मुकाबला लो स्कोरिंग वाला होता है। और इस मुकाबले को विराट कोहली की टीम जीतने में सफल होती है।

विराट कोहली

इसी के साथ आपको बता दें कल के मुकाबले में विराट कोहली अलग लय और जोशीले अंदाज में नजर आ रहे थे। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन इन्होंने अपने फील्डिंग से सबको प्रभावित किया। इसी दौरान विराट कोहली लखनऊ के बल्लेबाज के आउट हो जाने के बाद गौतम गंभीर को कुछ इशारे दिखाते रहे। मैच समाप्त हो जाने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच खूब घमासान देखने को मिला। आइए जाने क्या था माजरा।

जैसा कि दोस्तों इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स को यह मुकाबला जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 127 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन जवाब में लखनऊ टीम इस मुकाबले को 18 रनों से हार जाती है। वही मुकाबला समाप्त हो जाने के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच नोकझोंक देखने को मिला।

Screenshot 315

हाथापाई पर उतारू हुए विराट कोहली और गौतम गंभीर

इसी के साथ आपको बता दें जब मुकाबला समाप्त हो गया इस मुकाबले को आरसीबी 18 रनों से जीत गई उसके बाद जब दोनों टीमें पवेलियन के रास्ते जा रहे होते है तो काइल मेयर्स विराट बातचीत के दौरान उन्हें कुछ कहते हुए नजर आए। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक के बाद गौतम गंभीर और विराट एक बार फिर तू,तू मै, मैं देखने को मिली।

विराट कोहली

जिसके बाद माजरा विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बेहद बढ़ गई यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर हाथापाई करने के लिए उतारू हो गए लेकिन तभी दोनों टीमों के खिलाड़ी ने बचाव किया। वहीं मैच के अंत में जब सब खिलाड़ी एक दूसरे हाथ मिला रहे थे तो उस समय एक बार फिर गौतम गंभीर और विराट का आमना सामना हुआ जहां गंभीर ने कोहली से हाथ ना मिलाते हुए उनका हाथ पीछे की ओर झटक दिया।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share