RJ18-Logo
मामी की बहन से कैसे हो गई गोविंदा की शादी? 4 साल छुपाकर रखी, दिलचस्प है सुनीता-चीची की लव स्टोरी-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 320 | 0 | 1 year ago

मामी की बहन से कैसे हो गई गोविंदा की शादी? 4 साल छुपाकर रखी, दिलचस्प है सुनीता-चीची की लव स्टोरी

मामी की बहन से कैसे हो गई गोविंदा की शादी? 4 साल छुपाकर रखी, दिलचस्प है सुनीता-चीची की लव स्टोरी

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govidna) सालों से हिंदी सिनेमा में डटे हुए हैं. गोविंदा 56 साल (Govinda Age) के हो चुके हैं, लेकिन आज भी वह एक्टिव हैं. कभी किसी शो में तो कभी किसी फिल्म में नजर आते हैं. सिर्फ 90 के दशक में ही नहीं, आज भी उनकी दमदार कॉमेडी के लाखों दीवाने हैं. तभी तो, जब भी कभी टीवी पर उनकी फिल्में आती हैं, लोग घंटों टीवी के आगे बिता देते हैं. एक समय था जब सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी उनके पीछे पागल थीं. लेकिन, इसी बीच चीची ने अपनी मामी की बहन सुनीता (Sunita Ahuja) से अपनी शादी की खबर से सबको हैरान कर दिया.

जी हां, गोविंदा ने 1987 में अपनी मामा की साली सुनीता से शादी कर ली थी, लेकिन कुछ समय तक उन्होंने दुनिया से अपनी शादी की बात छुपाए रखी थी, जैसा की कई स्टार कर चुके हैं. हालांकि, वह ज्यादा समय तक दुनिया से अपनी शादी नहीं छुपा पाए. क्योंकि, उनका सोचना था कि शादी की खबर उनके स्टारडम को प्रभावित कर सकती है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. शादी की खबर सामने आने के बाद भी गोविंदा के स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा.

गोविंदा जब 25 साल के थे, उनकी और सुनीता की शादी हो गई. इस दौरान सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं. सिमी ग्रेवाल के शो में इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया कि एक फैमिली फंक्शन में वह सुनीता से मिले थे. क्योंकि, सुनीता उनके मामा की साली थीं. शुरुआत में दोनों के बीच बिलकुल नहीं बनती थी. शादी छिपाने की बात पर गोविंदा कहते हैं- ‘मुझे लगता था कि कोई मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है. इसलिए मुझसे जब कहा गया कि अब अपनी शादी का ऐलान कर दो, तो मैंने इसकी घोषणा नहीं की. जिसका मुझे पछतावा है.’

वहीं जब कपिल ने पत्नी सुनीता के साथ द कपिल शर्मा शो में शिरकत की, तो यहां भी सुनीता गोविंदा के साथ शादी से पहले की अपनी नोकझोंक के बारे में बात करती दिखी थीं. गोविंदा और सुनीता की शादी को 32 साल हो चुके हैं. इस रिश्ते में हर रिश्ते की तरह कई परेशानियां आईं, लेकिन गोविंदा और सुनीता हर मुश्किल के बाद भी आज भी साथ हैं. दोनों अक्सर कई शो में साथ शिरकत करते भी दिखे और अपनी सफल शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते भी देखे गये. एक बॉलीवुड एक्टर के तौर पर अपनी शादी को चलाने में उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, अभिनेता इस पर भी कई बार बात करते देखे गये हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share