RJ18-Logo
मनोज तिवारी ने 49 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, पहली शादी चली 12 साल तक-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 587 | 0 | 1 year ago

मनोज तिवारी ने 49 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, पहली शादी चली 12 साल तक

मनोज तिवारी ने 49 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, पहली शादी चली 12 साल तक

मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार है, एक जमाने में उनकी गायिकी की दीवानी पूरा यूपी बिहार था. आज मनोज तिवारी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है, हाल ही में मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने है जिसके चर्चे काफी दिन तक रहे थे।

दूसरी बार दूल्हा बने है मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने दो बार शादी की पहली शादी साल 2000 में रानी तिवारी से की थी लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नही चल पाया था और 12 साल बाद ही दोनों का तलाक भी हो गया था, पहली शादी से इन दोनों ही कि एक बेटी रीति है।

श्वेता तिवारी बनी मनोज तिवारी की तलाक की वजह : अगर मीडिया के रिपोर्टों को आधार माना जाए तो मनोज तिवारी की पहली शादी टूटने की वजह टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कलाकार श्वेता तिवारी बनी श्वेता तिवारी और मनोज तिवारी दोनों ही बिग बॉस 4 में एक साथ शिरकत की थी और शो में उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती भी दिखाई दे रही थी इसके अलावा दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है।

बिग बॉस में मुंडवा ली थी मूंछ

बिग बॉस में मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी को लेकर एक और चीज काफी चर्चा में रही थी, वो ये थी कि एक्टर ने उनके ही कहने पर अपनी मूंछे मुंडवा दी थी. इस खबर नें तो मीडिया में काफी हैडलाइन्स बटोरी थी, जिसके बाद इनके अफेयर की चर्चा तक शुरू हो गई थी.

वहीं, इसके बाद मनोज तिवारी ने लंबे समय तक शादी नहीं की. उन्होंने राजनीति में भी एंट्री मारी और सिंगल रहने के बीच वो अपनी बड़ी बेटी ऋति से मिलने जाया करते रहे फिर एक दिन कोरोना काल में खबर आई कि वो फिर से एक बेटी के पिता बन गए हैं, जिसके बाद हंगामा ही मच गया और एक्टर की शादी का राज खुल गया.

कोरोना काल में रचाई थी एक्टर ने दूसरी शादी

मनोज तिवारी ने कोरोना काल में सुरभि तिवारी से शादी रचा ली थी. वो भी पेशे से एक सिंगर हैं. कहा जाता है कि एक्टर ने शादी का फैसला अपनी बड़ी बेटी के कहने पर लिया था. सुरभि से हुई बेटी का नाम जिया है. इसके बाद साल 2022 के अंत में फिर खबर सामने आई कि मनोज एक बार फिर से बेटी के पिता बने.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share