RJ18-Logo
माता पिता और पूरे परिवार संग नीसा देवगन ने मनाया अपना 20 वां जन्मदिन ,सामने आया सेलिब्रेशन का विडियो-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 590 | 2 | 1 year ago

माता पिता और पूरे परिवार संग नीसा देवगन ने मनाया अपना 20 वां जन्मदिन ,सामने आया सेलिब्रेशन का विडियो

माता पिता और पूरे परिवार संग नीसा देवगन ने मनाया अपना 20 वां जन्मदिन ,सामने आया सेलिब्रेशन का विडियो

सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी निशा देवगन इंडस्ट्री की उन स्टार किड्स में से एक है जो कि लाइमलाइट में तो रहती है लेकिन फिल्मों में आने का अभी निशा देवगन का कोई भी इरादा नहीं है जिसके बारे में खुद अजय देवगन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है| भले ही निशा देवगन एक्टिंग की दुनिया में कैरियर बनाने में दिलचस्पी नहीं ले रही है लेकिन सोशल मीडिया पर निशा देवगन एक बड़ी स्टार बन चुकी है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है|

निशा देवगन आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोस को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं और वही अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी निशा देवगन को पार्टी एंजॉय करना और घूमने फिरने का भी बेहद शौक है| सोशल मीडिया पर निशा देवगन की दोस्तों के साथ वेकेशन की तस्वीरें भी आए दिन वायरल होती रहती हैं| इसी बीच बीते 20 अप्रैल 2023 को निशा देवगन 20 साल की हो चुकी है और उन्होंने अपनी फैमिली के साथ अपना 20वां जन्मदिन बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया है|

वही इस मौके पर निशा देवगन के तमाम प्रशंसकों के साथ साथ इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी हैं| अजय देवगन और काजोल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बेटी पर उनके बर्थडे के मौके पर जमकर प्यार लुटाया है और निशा देवगन के साथ तस्वीरें भी शेयर की है|निशा देवगन ने अपना 20वां जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर निशा देवगन के फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं|

निशा देवगन के बर्थडे सेलिब्रेशन का जो वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को निशा देवगन की मासी यानी कि तनीषा मुखर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है| इस वीडियो में आप देख सकते हैं निशा देवगन अपने पूरे परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई दिखाई दे रही है और वह अपना केक कट करती हुई देखी जा सकती है|

इस वीडियो में निशा देवगन के पिता अजय देवगन और काजोल भी नजर आ रही है और वही बैकग्राउंड में काजोल अपनी बेटी के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाती हुई नजर आ रही है| निशा देवगन के बर्थडे सेलिब्रेशन के इस वीडियो को शेयर करते हुए उनकी मासी तनीषा मुखर्जी ने लिखा है कि ‘हैप्पी बर्थडे माय बेबी गर्ल’| तनीषा मुखर्जी के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं निशा देवगन को बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं|

नीसा देवगन का वीडियो

गौरतलब है कि अजय देवगन और काजोल ने 24 फरवरी साल 1999 में शादी रचाई थी और वही शादी के 4 साल बाद इस कपल ने अपनी जिंदगी में 20 अप्रैल 2003 को अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी का स्वागत किया था जिसका नाम इन्होंने निशा देवगन रखा है| 20 साल की निशा देवगन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती है लेकिन अभी निशा देवगन का फिल्मों में एंट्री करने का कोई भी इरादा नहीं है | निशा देवगन को स्विमिंग और कुकिंग का बेहद शौक है|

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share