RJ18-Logo
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने रघुपति राघव राजाराम पर किया जबरदस्त डांस-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 729 | 2 | 1 year ago

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने रघुपति राघव राजाराम पर किया जबरदस्त डांस

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने रघुपति राघव राजाराम पर किया जबरदस्त डांस

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी , नीता अंबानी और बच्चों ने 31 मार्च को मुंबई में बने ‘नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र’ का शुभारंभ किया ! इस दौरान इस इवेंट में बॉलीवुड यूनिवर्सिटी के कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी ! साथ ही देश के कई बड़े-बड़े उद्योगपति इस ओपनिंग सेरेमनी में दिखाई दिए ! बता दें कि बॉलीवुड के किंग खान , सलमान खान , दीपिका पादुकोण , प्रियंका चोपड़ा , निक जोनस , रणवीर सिंह और गिगी हदीद जैसे बड़े-बड़े सितारों ने इस महफिल में चार चांद लगाए !

इस सांस्कृतिक केंद्र के शुभारंभ में मुकेश अंबानी का पूरा परिवार शामिल था ! इस इवेंट की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ! इस केंद्र के ओपनिंग सेरेमनी में नीता अंबानी ने अपनी परफॉर्मेंस से इस समारोह को और भी भव्य और मनमोहन बना दिया ! नीता अंबानी को ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल सिविलाइजेशन डोनेशन’ में एक विशेष प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया ! अपने इस सांस्कृतिक केंद्र के ओपनिंग में नीता अंबानी खुद ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाने पर अभिनय करती हुई दिखाई दे रही है ! कई मीडिया रिपोर्टर के पेज और NMACC इंडिया के अधिकारी अकाउंट ने इस क्लिप को सबके साथ शेयर किया है !

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान नीता अंबानी ने बेहद ही सांस्कृतिक परफॉर्मेंस दें इसे और भी ज्यादा खूबसूरत रूप दिया ! इस दौरान नीता अंबानी ने बेहद सांस्कृतिक और भारतीय परिधान कैरी किया हुआ था ! इस इवेंट की कई वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ! वीडियो में नीता अंबानी का परफॉर्मेंस हर किसी का दिल जीत रहा है !

बात करें नीता अंबानी के लुक की तो उन्होंने गुलाबी रंग का लहंगा और चोली पहनी हुई थी ! अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता अंबानी ने हैवी ज्वेलरी भी पहनी हुई है ! बता दें कि नीता अंबानी अक्सर हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं ! बात करें उनके गुलाबी रंग के लहंगे की तो इस पर चौड़ा बॉर्डर जिसपर असली सोने का जाल और हीरो का काम किया हुआ था ! लहंगे को मोतियों और शीशे के काम के साथ बेहद ही खूबसूरत कढ़ाई की गई थी ! गुजराती शैली में पोशाक का पल्लू लटका हुआ बेहद खूबसूरत लग रहा था !

पारंपारिक वेशभूषा में नीता अंबानी ने खुद को कवर किया हुआ था !बात करें उनके चोली की तो उन्होंने गोल नेकलाइन और भारी सोने की तार सजावट और कढ़ाई वाली चोली पहनी हुई थी ! बता दे नीता अंबानी अक्सर अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं !उनकी एक एक साड़ी लाखों में होती हैं ! नीता अंबानी बेहद स्टाइलिश लाइफस्टाइल जीती हैं ! इस इवेंट के दौरान नीता अंबानी ने पन्ना हार चूड़ी और कंगन सोने की झुमकी , मांग टीका और एक बयान की अंगूठी के साथ खुद को सजाया हुआ था ! परफॉर्मेंस के दौरान नीता अंबानी की बिंदी और काजल से सजी हुई आंखें भी नृत्य कर रही थी !

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को भारतीय भारतनाट्यम का बेहद शौक था ! उन्होंने 6 साल की उम्र से ही प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था ! हमेशा से सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिलचस्पी रखने वाले नीता अंबानी ने हाल ही में एक सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन किया !इस दौरान उन्होंने अपना खूबसूरत परफॉर्मेंस दिखा इस इवेंट को और भी खूबसूरत बना दिया ! हाल ही में उनका यह इवेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है ! जिसमें ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिक में उनका विशेष प्रदर्शन देखें’ कैप्शन दिया गया है ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीता अंबानी ने अपने डांस को खुद ही कोरियोग्राफ किया था ! सोशल मीडिया पर उनके इस डांस की जमकर तारीफ हो रही हैं !

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share