RJ18-Logo
Muskan Baby ने अपनी अदाओं से ताऊ का जीता दिल, स्टेज पर मचाया तूफान-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 9.3K | 47 | 1 year ago

Muskan Baby ने अपनी अदाओं से ताऊ का जीता दिल, स्टेज पर मचाया तूफान

Muskan Baby ने अपनी अदाओं से ताऊ का जीता दिल, स्टेज पर मचाया तूफान

Haryanvi Dance Muskan Baby : हरियाणवी की जानी-मानी डांसर मुस्कान बेबी ( Muskan Baby) अपने डांस को लेकर खूब छाई रहती हैं। मुस्कान बेबी के लगभग सभी डांस के वीडियो जमकर वायरल होते हैं। मुस्कान बेबी अपने डांस के लिए जानी जाती हैं।

मुस्कान बेबी हरियाणा की रहने वाली हैं। कोमल चौधरी का अब एक ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। दरअसल मुस्कान बेबी इस वीडियो में हरियाणवी गाने ( Haryanvi Song ) पर डांस कर रही हैं। ये वीडियो यूट्यूब के हरियाणा चैनल पर पोस्ट की गईं है।

मुस्कान बेबी के इस गदर वीडियो (Muskan Baby Dance Video) को देहाती ठुमका नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने ग्रीन कलर का सूट पहना है। इसके साथ ही उन्होंने इयररिंग्स भी कैरी किए हैं।

देखें पूरा वीडियो…

मुस्कान बेबी इस पूरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मुस्कान बेबी हर सूट में खूब जचती है। मुस्कान बेबी इस हॉट वीडियो (Muskan Baby Hot Video) में सलवार सूट पहन ‘चुन्नी में परफ्यूम लगावे ‘ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस वीडियो को देख खुशी से झूम उठे हैं।

मुस्कान बेबी अपने डांस से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। अब इस वीडियो से भी मुस्कान बेबी को खूब प्यार मिल रहा है। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर कमरतोड़ डांस किया है। इस वीडियो को फैंस ने लाइक के साथ शेयर किया है।

4 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं इस वीडियो पर, वहीं फैंस ने जमकर कमेंट भी किए हैं। इससे पता चलता है कि लोगों को डांस का वीडियो कितना ज्यादा पसंद आया है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share