RJ18-Logo
निया शर्मा ने अपने हॉट लुक से उडा दिए सबके होश, देखिए पसीने छूटा देने वाली तस्वीरें-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 477 | 0 | 1 year ago

निया शर्मा ने अपने हॉट लुक से उडा दिए सबके होश, देखिए पसीने छूटा देने वाली तस्वीरें

निया शर्मा ने अपने हॉट लुक से उडा दिए सबके होश, देखिए पसीने छूटा देने वाली तस्वीरें

पपराजी ने निया शर्मा को स्पॉट किया जहां उन्होंने उनके सामने डांस किया। बिंदास निया को उनके डांस और बोल्ड लुक की वजह से यूजर्स ट्रोल करने लगे। वह अपने गाने दइया दइया पर डांस कर रही थीं।

निया शर्मा के लेटेस्ट लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान ब्लैक कलर की बेहद बोल्ड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। हसीना की ड्रेस सामने से पूरी खुली और काफी डीपनेक है जिसमें से वो बेहद डेयरिंग अंदाज में अपनी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।

बता दें कि निया ने ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेबसीरीज ‘ट्विस्टेड’ में बेहद हॉट सीन शूट किया था। इस सीरीज में निया ने अपनी को-स्टार ईशा शर्मा लेस्बियन किस किया था। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया था। निया इस सीरीज में अपनी बोल्डनेस के कारण काफी मशहूर हो गई थीं। हालांकि, निया ने बाद में इस सीन को लेकर बड़ा बयान दिया था।

निया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “एक लड़की को किस करना मेरे लिए बहुत डिफिकल्ट टास्क था। मैं उस दौरान असहज महसूस कर रही थी।” उन्होंने कहा, “एक लड़की के साथ किसिंग सीन करने के बाद मुझे यकीन हुआ कि लड़कों को किस करना इससे ज्यादा आसन है।”

निया शर्मा की पहचान महज एक टीवी एक्ट्रेस के तौर पर ही नहीं है बल्कि उन्हें छोटे पर्दे की सबसे बोल्ड हसीनाओं में शुमार किया जाता है. पर्दे पर संस्कारी रोल निभाने वाली ये बेटी रीयल लाइफ में ग्लैमरस और हॉट लुक्स से हर किसी के माथे पर पसीना ले आती हैं. निया शर्मा को टेलीविजन सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में मानवी के किरदार के लिए पहचाना जाता है। हालांकि निया शर्मा की ग्लैमरस तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पाते हैं।

32 साल की इस हसीना का भी जवाब नहीं। अपने बोल्ड अंदाज से हर किसी के होश उड़ा देने वालीं निया भी किसी से कम नहीं हैं। टीवी एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक लोगों के दिलों पर बिजली की तरह गिरता है।

निया शर्मा की इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस को यकीन ही नहीं होता कि उनकी उम्र 32 साल है। निया ने टीवी सीरियल के साथ-साथ कई म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज में भी काम किया है।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share