RJ18-Logo
पहाड़ की इस उभरती कलाकार हिना फर्स्वाण ने मोहा सबका मन , यू-ट्यूब पर मचा रही हैं धूम-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 471 | 6 | 1 year ago

पहाड़ की इस उभरती कलाकार हिना फर्स्वाण ने मोहा सबका मन , यू-ट्यूब पर मचा रही हैं धूम

पहाड़ की इस उभरती कलाकार हिना फर्स्वाण ने मोहा सबका मन , यू-ट्यूब पर मचा रही हैं धूम

पहाड़ की विलुप्तप्राय हो चुकी कुमाऊनी एवं गढ़वाली सभ्यता आज अगर पुनजीर्वित हो रही है तो इसका सबसे बड़ा श्रेय राज्य के उन युवाओं को भी जाता है जो पहाड़ से अपने ब्लॉग के माध्यम से यहां की संस्कृति को संजोए हुए हैं। जहां राज्य के हजारों युवा रोजगार के लिए बड़े बड़े शहरों एवं दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं ।

वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो आज यूट्यूब के माध्यम से नो केवल अपना भविष्य संवारने में जुटे हुए हैं बल्कि पहाड़ के रीति रिवाजों, सभ्यता एवं संस्कृति को सहेजने के साथ ही उन्हें देश विदेश तक पहुंचाने का काम भी कर रहें हैं।

आज हम आपको राज्य की एक ऐसी ही बेटी हिना फर्स्वाण से रूबरू कराने जा रहे हैं जो यूट्यूब पर Bloger  बनकर खूब छाई हुई है और साथ ही पहाड़ की संस्कृति एवं सभ्यता के साथ ही यहां की परम्पराओं एवं रीती रिवाजों को लोगों तक भी पहुंचा रही है।

शादी के बाद शुरू किया यूट्यूब 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सरन गांव निवासी हिना फर्स्वाण एक यूट्यूब ब्लागर है। बता दें कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो/ब्लाग बनाने का काम शादी के बाद ही अपने पति कार्तिक (मिस्टरजी) के साथ मिलकर वर्ष 2021 से शुरू किया है।

शादी के बाद शुरू किया यूट्यूब 

शादी के बाद शुरू किया यूट्यूब

परंतु एक वर्ष के भीतर ही अपनी कड़ी मेहनत से हिना फर्स्वाण ने इस क्षेत्र में एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है कि आज उनका ब्लाग हर घर में देखा जाने लगा है।महज एक वर्ष में यूट्यूब पर ब्लागिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन चुका है .

हिनू ब्लाग, घर-घर में छाई हिना और मिस्टर जी की जोड़ी, उनके सब्सक्राइबर लगातार बढ़ रहे  हैं , इनकी संख्या 127k हो चुकी है ।

कर रही है बी•ए• की पढ़ाई भी 

अगर हिना फर्स्वाण के व्यक्तिगत जीवन की करें तो बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के ही सौंग गांव पोस्ट लोहारखेत निवासी घनस्याम सिंह के घर जन्म लेने वाली हिना ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की है।

इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उनका विवाह सरन गांव निवासी कार्तिक फर्स्वाण के साथ बीते 21 मई 2021 को हुआ। वर्तमान में वह ओपन यूनिवर्सिटी से प्राइवेट B.A. भी कर रही है।

कर रही है बी•ए• की पढ़ाई भी 

कर रही है बी•ए• की पढ़ाई भी

विवाह के उपरांत कार्तिक ने हिना फर्स्वाण को समय का सदुपयोग करते हुए छोटी-छोटी ब्लाग विडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने की सलाह दी। पति का यह मार्गदर्शन हिना को काफी पसंद आया और कुछ समय तक इस बारे में सीखने समझने के उपरांत अगस्त 2021 में उन्होंने अपनी पहली विडियो यूट्यूब पर अपलोड की‌।

जिसे न केवल काफी लोगों ने यूट्यूब पर देखा बल्कि पसन्द भी किया। जिसके बाद हिना ने इसे अपना शौक बना लिया और अपनी मेहनत और लगन के बलबूते कुछ ही समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।

हासिल किया बड़ा मुकाम

हिना फर्स्वाण ने शादी के बाद रखा ब्लागिंग की दुनिया में कदम, कड़ी मेहनत, लगन एवं हुनर के बलबूते महज कुछ ही समय में  बड़ा मुकाम  हासिल किया

मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले की रहने वाली हिना फर्स्वाण की, जिन्होंने बहुत कम समय में ब्लागर की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। अपने हुनर, कड़ी मेहनत एवं लगन के बलबूते आज वह समूचे उत्तराखण्ड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।

कपकोट की हिना फर्स्वाण ब्लॉगर के यूट्यूब पर पूरे हुए एक लाख सदस्य (100K SUBSCRIBE) परिवार में ख़ुशी का माहौल HinuVlog Uttarakhndi

सबसे खास बात तो यह है कि 16 अगस्त 2021 को youtube पर अपनी पहली व्लॉग वीडियो अपलोड करने वाली हिना के चैनल हिनू ब्लाग को आज 68 हजार से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं। इससे यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि उनके ब्लाग को लोग किस तरह पसंद कर रहे हैं।

कपकोट की हिना फर्स्वाण यूट्यूब पर व्लॉग वीडियो अपलोड कर लोगों तक साझा करती है अपनी दिनचर्या, आप भी जानें HinuVlog Uttarakhndi के बारे में

बता दें कि हिना फर्स्वाण अपने चैनल पर खान-पान, रहन-सहन व यात्रा की वीडियो को अपलोड करती है। इसके साथ ही वह इंस्टाग्राम पर भी पहाड़ी रीति रिवाजों, महिला संगीत आदि की रिल्स बनाकर अपलोड करती है। इंस्टाग्राम पर भी उनकी 51 हजार से अधिक फैन फॉलोइंग हैं।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share