RJ18-Logo
पहला पति  पीटता था, दूसरा गाली देता था, ऐसी रही स्वेता तिवारी की लाइफ-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 0.9K | 2 | 1 year ago

पहला पति पीटता था, दूसरा गाली देता था, ऐसी रही स्वेता तिवारी की लाइफ

पहला पति पीटता था, दूसरा गाली देता था, ऐसी रही स्वेता तिवारी की लाइफ

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ना सिर्फ अपनी जबरदस्त फिटनेस बल्कि पर्सनल लाइफ में मची उथल-पुथल को लेकर भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. कई चर्चित टीवी सीरियल्स जैसे बेगुसराय, कसौटी ज़िन्दगी के समेत कई रियलिटी शो जैसे – नच बलिए, झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी आदि में नजर आ चुकीं श्वेता आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.

Google search

हालांकि, प्रोफेशनल फ्रंट पर जहां श्वेता तिवारी ने सक्सेस देखी वहीं पर्सनल फ्रंट पर एक्ट्रेस की लाइफ में काफी उथल-पुथल मची रही थी. आज हम आपको श्वेता तिवारी की दो-दो असफल शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

श्वेता तिवारी की पहले शादी राजा चौधरी के साथ हुई थी. यह शादी साल 1998 में हुई थी और इस शादी से श्वेता के घर बेटी पलक का जन्म हुआ था.

Google search

आपको बता दें कि शादी के कुछ दिनों बाद ही श्वेता की लाइफ में उठा-पटक होना शुरू हो गई थी. असल में श्वेता तिवारी ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि राजा चौधरी शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करते हैं.

Google search

यही नहीं, श्वेता ने यह भी आरोप लगाए थे कि राजा बेटी पलक के साथ भी मारपीट कर देते थे. इसी बीच राजा तिवारी के भी खूब वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वे शराब पीकर हंगामा मचाते नजर आए थे. आपको बता दें कि साल 2007 में राजा और श्वेता का तलाक हो गया था.

Google search

पहली शादी टूटने के बाद श्वेता तिवारी ने दूसरी शादी अभिनव कोहली के साथ साल 2013 में की थी. हालांकि, श्वेता की यह शादी भी असफल रही थी.

Google search

इस बीच अभिनव ने यह कहकह सनसनी फैला दी थी कि श्वेता उन्हें उनके बेटे रेयांश से ही नहीं मिलने देती थीं. वहीं, श्वेता अभिनव के ऊपर घरेलू हिंसा का केस लगाकर सुर्खियों में आ गई थीं.

Google search

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि अभिनव उनकी बेटी पलक से भी बदसलूकी करते थे और उसे गालियां देते थे.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share